नीमच में छाया दुख का माहौल, CSP शुक्ला के बेटे का हुआ निधन

Akanksha
Published on:

नीमच नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के इकलौते युवा पुत्र तन्मय उम्र 28 वर्ष का रविवार शाम 5:30 बजे ह्रदयघात से निधन हो गया है। तन्मय ने उज्जैन से लॉ (विधि) की शिक्षा ग्रहण कर डिग्री अर्जित की थी, आप होनहार छात्र थे। जो शिक्षा के बाद पिता के साथ नीमच ही रह रहे थे। सीएसपी शुक्ल की दो पुत्रियों के बीच एकमात्र तन्मय इकलौते पुत्र थे।

जैसी प्रशासनिक अमले को इसकी खबर लगी सीएसपी बंगले पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज वर्मा, एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश, एसडीएम एमएल शाक्य तहसीलदार अजय हिंगे, आरआई, टी आई सहित पुलिस महकमे की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

कलेक्टर व एसपी सहित एडिशनल एसपी ने सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल को ढांढस बंधवाया। ओर पुत्र तन्मय के निधन पर शोक व्यक्त कर इसे शुक्ल परिवार पर बड़ा व्रजपात बताया।