Rakhi Sawant के रिश्ते में फिर आई दरार! पति आदिल दुर्रानी को पहुंचाया जेल, दर्ज कराई FIR

Pinal Patidar
Published on:
rakhi sawant FIR news

Rakhi Sawant : अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड (Bollywood) में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। लेकिन कुछ दिनों से राखी की स्थिति काफी ज्यादा डामाडोल चल रही है। दरअसल, कुछ समय पहले राखी ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था। लेकिन अब राखी के नए वीडियो ने फैंस का सिर घुमा दिया है। आखिर क्यों?

क्यों दर्ज करवाई rakhi sawant ने FIR

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत ने हाल ही में ओशीवारा पुलिस थाने में आदिल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल FIR के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया के सामने राखी ने आदिल पर कई इल्जाम लगाए हैं। राखी का कहना है कि, सुबह उसे पकड़कर ले गए है। उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है। सुबह वो मेरे घर आया और मुझसे मारपीट करने लगा। मैंने फौरन पुलिस को कॉल कर बुलाया और पुलिस उसे लेकर गई है।

Also Read – TMC सांसद Nusrat Jahan ने समुद्र किनारे दिखाई हॉट अदाएं, तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

मैंने दो दिन पहले एफआईआर कराया था। जहां एनसी हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे एफआईआर में कन्वर्ट कर लिया गया था। वो मुझसे मिलने सुबह बिना बोले आ गया था और जोर-जबरदस्ती करने लगा था। मैंने पहले ही दो बार आदिल के अगेंस्ट केस दर्ज कराया था लेकिन कभी मीडिया के सामने इसका जिक्र नहीं किया। पुलिस ने उस वक्त आदिल को समझाया भी था। उसी दौरान नॉन कंट्रोलबेल ऑफेंस लिखाया था। बीती रात एफआईआर कराई है।

राखी ने ऐलान किया कि अब से आदिल अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ ही रहेगा। राखी ने आदिल पर उसे टॉर्चर करने का भी इल्जाम लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें एक सीढ़ी की तरह इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा राखी ने इल्जमा लगाया कि आदिल ने उनका सारा पैसा ले लिया है। आदिल के खिलाफ कई तरह के क्रिमिनल केस होने की भी बात सामने आई है। दोनों की लड़ाई-झगड़े, रुठने-मनाने की कई वीडियोज सामने आई है।

Also Read – Monalisa ने इस फोटोशूट के लिए पहना सिर्फ शर्ट, अब इस लुक में आई नज़र, देखें वायरल तस्वीरें