चंडीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि वह सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वह मुझ पर हमला करने वाले अपने ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किसी भी तरह की कोई बैठक तब तक नहीं हो सकती जब तक वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते।
बता दें कि, सिद्धू ट्विटर के जरिए कैप्टन पर जमकर हमला कर चुके हैं और वह इसके लिए कैप्टन माफी मंगवाना चाहते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का कहना है कि, ‘सोनिया गांधी का जो भी फैसला होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा।’ इस बीच कांग्रेस सूत्र के हवाले से खबर है कि सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के अलावा 4 कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा।
हरीश रावत का ट्वीट
पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा की, ‘मैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर अभी-अभी दिल्ली लौटा हूं। मुझे प्रसन्नता है कि बहुत सारी बातें जो बाहर चर्चा में हैं, वो बिल्कुल निर्मूल साबित हुई हैं और कैप्टन साहब ने फिर से अपने उस महत्वपूर्ण बयान को दोहराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष, पंजाब के विषय में अध्यक्ष के पद को लेकर के जो भी निर्णय करेंगी वो निर्णय मुझे स्वीकार्य होगा, मैं उसका आदर करूंगा।’
मैं, @capt_amarinder जी से मिलकर अभी-अभी दिल्ली लौटा हूंँ। मुझे प्रसन्नता है कि बहुत सारी बातें जो बाहर चर्चा में हैं, वो बिल्कुल निर्मूल साबित हुई हैं और कैप्टन साहब ने फिर से अपने उस महत्वपूर्ण बयान को दोहराया है,
1/2 pic.twitter.com/bBSvCCbfV2— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 17, 2021
कैप्टन ने जताई नाराजगी
आपको बता दें कि, बीते दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सख्त रवैये से कहा कि कांग्रेस आलाकमान जबरदस्ती पंजाब सरकार और पंजाब की राजनीति में दखल दे रही है। आलाकमान को समझना चाहिए कि राज्य में हालात इतने अनुकूल नहीं हैं और इसका नुकसान पार्टी और सरकार दोनों को उठाना पड़ सकता है।