इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में हुई आग लगने की घटना की जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि इस घटना में कोरोना के संक्रमण काल के दौरान विभाग के द्वारा की गई खरीदी का रिकॉर्ड नष्ट हो जाने आशंका है। विधायक शुक्ला ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में एमटीएच कंपाउंड में स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ऊपर की मंजिल पर बने अकाउंट विभाग और दे कार्ड विभाग में आग लगने की घटना हुई । इस घटना मे बहुत सारा रिकॉर्ड नष्ट हो गया । इस घटना के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि इस घटना में कौन सी और कितनी फाइल जल कर नष्ट हुई है। विधायक शुक्ला ने इस घटना को लेकर अपनी आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि कोरोना के संकट काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो अनाप-शनाप खर्चे किए गए और जो खरीदी की गई, उसका रिकॉर्ड इस आग में जलकर नष्ट हुआ है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए । ताकि शहर और प्रदेश की जनता के सामने इस घटना की हकीकत आ सके।