इंदौर। आज से 10 साल पहले की अगर बात की जाए तो कैंसर के सिनेरियो में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं आज कैंसर के पेशेंट काफी मात्रा में बढ़ रहे हैं। आज से 10 साल पहले जो कैंसर के पेशेंट देखते थे उसके मुकाबले कई गुना ज्यादा आज कैस हैंडल करते हैं। इसमें एक बड़ा बदलाव यह भी देखने को मिल रहा है कि पहले जो कैंसर 60 से 70 साल की उम्र में कॉमन था आज वह 30 से 40 साल की उम्र में कॉमन रूप से देखने को मिलता है वैसे तो हर प्रकार का कैंसर बढ़ रहा है अगर बात यंग जनरेशन की करी जाए तो इसमें आंतों का और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के केस में काफी बढ़त देखने को मिल रही है। यह बात डॉ. एसपी श्रीवास्तव ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही वह शहर के प्रतिष्ठित शेल्बी हॉस्पिटल में डायरेक्टर ऑफ ऑनकोलॉजी डिपार्टमेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सवाल. क्या कैंसर के हर ऑर्गन के अलग कारण होते हैं वही इसका मिलाजुला कारण क्या है
जवाब.हर ऑर्गन के कैंसर का एक अपना कारण होता है लेकिन अगर बात सबके मिले-जुले रूप की करें तो हमारे खान-पान में बदलाव के चलते भी इस बीमारी ए को काफी हद तक बढ़ावा मिलता है। इसी के साथ धूम्रपान, अल्कोहल, स्ट्रेस, खानपान में केमिकल से तैयार हुए फल फ्रूट और सब्जिया भी कैंसर का कारण बनती है। कैंसर की सामान्य रूप से 4 स्टेज होती है अगर इसे अर्ली स्टेज में जांच कर डायग्नोसिस कर दिया जाए तो इससे काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। वहीं कई बार लोगों द्वारा इसे नजरअंदाज किया जाता है ऐसे में बीमारी के प्रकोप बढ़ने पर कई बार यह मरीजों की जान तक ले लेती है इसका सही समय पर इलाज करवाना ठीक होता है।
सवाल. यंग एज में होने वाला कैंसर किस तरह चिंताजनक है, शराब और धूम्रपान किस तरह ऑर्गन को अफैक्ट करता है
जवाब. कई बार यंग एज में जब कैंसर होता है तो यह एक चिंता का विषय है क्योंकि उस व्यक्ति को बाद में भी कैंसर होने के चांस बने रहते हैं। इसी के साथ मुंह का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर ब्रेन ट्यूमर और अन्य कैंसर काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ गए हैं। इसी के साथ अल्कोहल और धूम्रपान की वजह से कई प्रकार के कैंसर होते हैं जब शराब का सेवन किया जाता है तो वह जिस अंग को टच करता है वहां कैंसर होने के चांस बने रहते है। वही धूम्रपान भी लगभग सारे कैंसर के होने का कारण बनता है
Read More : MP Board 5th-8th Result : MP बोर्ड पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्ट करें चेक
सवाल. वर्तमान में सामान्य तौर पर कौन सा कैंसर बढ़ रहा है और इसकी क्या वजह है
जवाब. बात अगर बड़ी आंत के कैंसर की करी जाए तो यह कॉमन रूप से पाया जाता है। लेकिन यह महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा पाया जाता है। अगर बात इसके कारण की करी जाए तो अल्कोहल के बढ़ते सेवन और धूम्रपान की वजह से यह कैंसर देखने को मिलता है। वही हमारे खान-पान में ज्यादा स्पाइसी फूड , फ्राय आइटम और अन्य प्रकार की चीजें शामिल है। अगर इसमें होने वाले सामान्य लक्षण की बात की जाए तो भूख ना लगना, पेट जल्दी भर जाना, लैट्रिन में कालापन और खून आना और अन्य प्रकार की समस्या सामने आती है।
सवाल. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की क्या वजह है
जवाब. ब्रेस्ट कैंसर कई बार महिलाओं में जनेटीक रूप से भी देखने को मिलता है। इसी के साथ ब्रेस्ट कैंसर की एक वजह महिलाओं द्वारा सही समय स्तनपान नहीं होना भी है। जब बेबी मां से दूध पीता है तब वह एस्ट्रोजन हार्मोन के निकलने को कम कर देता है जिस वजह से कैंसर के रिस्क में 10 से 15% की कमी आ जाती है। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से महिलाओं की शादी में देरी होती है इसी के साथ बच्चे प्लानिंग करने में और ज्यादा देरी होती है जिस वजह से सही समय पर फीडिंग नहीं होने से कैंसर की समस्या देखने को मिलती है
सवाल. ब्रेन ट्यूमर कैंसर का क्या कारण है
जवाब. पहले ब्रेन ट्यूमर के केसेस जो सामान्यतः 50 से 70 साल की उम्र में देखे जाते थे आजकल वह 20 साल की उम्र के बाद से ही देखने को मिल रहे हैं। ब्रेन ट्यूमर के केस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं इसकी अगर कारण में समझे तो जिन में म्यूटेशन या बदलाव के कारण यह होता है।सामान्य तौर पर ब्रेन ट्यूमर 6 से 7 सेंटीमीटर का जब होता है तो पेशेंट को पता चल जाता है और उसे तकलीफ होना स्टार्ट हो जाती है।
इसमें एक अच्छी बात यह है कि पहले के मुकाबले इसकी टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा बदलाव आए हैं इस वजह से से ट्रीट करना बहुत ज्यादा आसान है।
सवाल आपने अपनी मेडिकल फील्ड की पढ़ाई किस क्षेत्र में और कहां से पूरी की है
जवाब. मैंने अपनी एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से पूरी की। इसके बाद डीएम ओन्कोलोजी की पढ़ाई शहर के प्रतिष्ठित अरविंदो मेडिकल कॉलेज से पूरी की है। इसी के साथ स्विट्जरलैंड से यूरोपियन सर्टिफिकेट इन मेडिकल ओन्कोलोजी ईसीएमओ पूरा किया।
मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई पूर्ण करने के बाद मैंने देश के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी है जिसमें दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर और वर्तमान में शहर के प्रतिष्ठित शेल्बी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहा हूं।