हर बच्चे में शिल्प छुपा है केवल आकार देने की है जरूरत – आचार्य विजय कुलबोधि

Deepak Meena
Published on:
  • महेश नगर (राजमोहल्ला) में उपाश्रय में प्रवचनों का हुआ समापन, आज से पीपली बाजार उपाश्रय में बहेगी प्रवचनों की अमृत वर्षा

इन्दौर : जिस प्रकार हर पत्थर में शिल्प छुपा होता है बस उसे आकार देने के लिए एक अच्छे शिल्पकार की जरूरत होती है उसी तरह हर बालक में शिल्प छिपा होता है बस उसे आकार देने की जरूरत होती है। बच्चों को उपहार नहीं संस्कार देना चाहिए। मनुष्य जीवन में वन, उपवन,तपोवन, शान्तिवन तथा वृंदावन जैसी व्यवस्था होना चाहिए। उक्त विचार रविवार को महेश नगर में आयोजित धर्मसभा में आचार्य विजय कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार वन यानी जंगल में ना अनुशासन, रीति और ना ही क़ानून होता उसी प्रकार जिनके जीवन का केंद्र बिंदु केवल सम्पत्ति होता है उनका जीवन वन यानी जंगल के समान होता है।

श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता एवं कल्पक गांधी ने बताया कि दो दिवसीय महेश नगर (राजमोहल्ला) में आयोजित दो दिवसीय प्रवचनमाला श्रृंखला का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने प्रवचन का लाभ लिया। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी 27 एवं 28 मई को पीपली बाजार उपाश्रय में सुबह 9.15 से 10.15 तक प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।

प्रेम को ही धर्म बना लो

आचार्य विजय कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने रविवार को प्रवचन में सभी श्रावक-श्राविकाओं को कहा कि मनुष्य केजीवन में नम्रता, संतोष व उदारता का गुण भले ही ना हो लेकिन प्रेम का गुण जरूर होना चाहिए। मनुष्य या तो धर्म के प्रति प्रेम कर ले या फिर प्रेम को ही धर्म बना ले। समापन अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा आचार्यश्री के सान्निध्य में जैन धर्मामवलंबियों से मुक परिंदों के लिए अपनी छतों पर दाना-पानी रखने का आग्रह भी किया।

श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता एवं कल्पक गांधी ने बताया कि आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीरश्वर 2 माह तक 20 से अधिक संघों में विहार कर प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस दौरान आचार्यश्री 29 मई को वर्धमान नगर, 30 मई से 1 जून गुमाश्ता नगर, 2 से 3 जून द्वारकापुरी श्रीसंघ, 4 जून पाŸवनाथ नगर, 5 से 9 जून तिलक नगर श्रीसंघ, 10 से 12 जून अनुराग नगर श्रीसंघ, 13 से 14 जून विजय नगर श्रीसंघ, 15 से 16 जून सुखलिया, 17 से 18 जून क्लर्क कालोनी, 19 से 21 जून वल्लभ नगर, 22 से 23 जून पत्थर गोदाम, 24 से 29 जून रेसकोर्स रोड़, 30 जून राऊ एवं 1 से 3 जून जानकी नगर श्रीसंघ में आचार्यश्री का मंगल प्रवेश होगा।