फिर दिलजीत-प्रियंका पर कंगना ने साधा निशान, कहा- इनकी नीति पर सवाल क्यों नहीं?

Ayushi
Published on:
Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह आए दिन ट्विटर पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर किसी ना किसी को अपना निशाना बना ही लेती है। अभी कुछ समय से चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शनों को कंगना ने ‘राजनीति से प्रेरित’ कहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी जानने की इच्छा जताई है कि क्यों उन्हें नियमित रूप से अपनी देशभक्ति साबित करनी है। उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर जिसमें कंगना ने एक बार फिर प्रियंका और दिलजीत पर निशाना साधा है। कंगना का कहना है कि कोई इन लोगों से इनकी नीति के बारे में बात क्यों नहीं करता है। ये बात बोलते हुए कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो मात्र दो मिनिट का है।

जिसमें कंगना ये कहा है कि नमस्कार दोस्तों मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का पूरा भांडा फूट जाएगा। जैसे शाहीन बाग का फूटा था तब मैं आपसे बात करुंगी क्योंकि पिछले 10-12 दिनों में मुझे जो फिजिकल, मैंटल और ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ा है। रेप और जान से मारने की धमकियां मुझे मिली हैं तो ये मेरा हक बनता है मैं इस देश से कुछ सवाल करूं। आगे कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने किसी आशंका की कोई गुंजाइश ही नहीं छोड़ी है तो ये जाहिर है कि राजनीतिक तौर पर इस आंदोलन को मोड़ा गया था। कहीं न कहीं इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।

मैं पंजाब में रही हूं, वहां पली-बड़ी हूं। पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते हैं। वो देश का टुकड़ा नहीं चाहते हैं। वह पूरा देश चाहते हैं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सब उनका है। वो सभी देश प्रेमी हैं। मुझे आतंकियों से शिकायत नहीं है। मुझे उन लोगों से सवाल पूछना चाहती हूं जो ये देश तोड़ना चाहते हैं। कैसे मासूम लोग इन लोगों को अपने आप को उंगलियों पर नचाने देते हैं। शाहीन बाग की दादी जी जो पढ़ नहीं सकती हैं, वह अपनी नागरिकता बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं।

पंजाब की एक दादी हैं वो मुझे गंदी भद्दी गालियां दे रही हैं। अपनी जमीन बचाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रही हैं। क्या हो रहा है इस देश में? दोस्तों हम अपने आप को इन आतंकियो और विदेशी शक्तियों के लिए ऐसा कैसे बना देते हैं? मुझे आप लोगों से शिकायत है। मुझे हर दिन अपने इरादे बताने पड़ते हैं। एक देशभक्त को इतनी बार बताना पड़ता है। आगे कंगना ने कहा कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोग किस तरह की नीति कर रहे हैं। अगर मैं देश के हित में बात करती हूं तो मुझे कहते हैं मैं राजनीति कर रही हूं। इनसे भी तो पूछिए ये कौन सी नीति कर रहे हैं। जय हिंद। इस वीडियो पर अब तक कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।