फिर भड़की कंगना, बोली- “मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की….”

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है, वह जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही हर बात पर अपनी राय जरूर देती है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार से चल रहे उनके पंखे पर कंगना सब पर सीधे निशाने साध रही है। वही कंगना ने हाल ही में जया बच्चन के बयान पर अपनी राय देकर सभी के जेहन में भूचाल मचा दिया था। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर इंडस्ट्री और बॉलीवुड माफियाओं के खिलाफ जमकर आग उगल रही हैं। कंगना ने बीते दिनों ही उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया था। जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने कंगना को घेर लिया और फिर कंगना एक बार फिर आग बबूला हो गई।

उन्होंने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की। अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ दूंगी। ये बात कंगना ने अनुराग कश्यप से हुई जुबानी अनबन के बाद अपने ट्विटर पर कही है। कंगना ने कहा है कि मुझे लड़ाकू इंसान समझा जा रहा है, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने नहीं की है, अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें।

आपको बता दे, अनुराग कश्यप ने कंगना के एक ट्वीट पर जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच जंग चालू हो गई। बीते दिनों कंगना रनौत ने लिखा था कि ‘मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं। राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।

जिसपर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर जवाब दिया था कि बस एक तू ही है बहन- इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफर है बस LAC का। जा शेरनी। जय हिंद।

अनुराग ने कंगना के मजे लिए थे लेकिन इसके बाद कंगना का ग़ुस्सा सर चढ़ गया और वो आग बबूला हो गई। कंगना ने इस पर अनुराग को जवाब देते हुए कहा कि ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेल्स चाहिए। हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्ज को लिटरली लेने लगे। इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।