… तो पांचवीं बार भी बनेगा इंदौर नंबर-वन

Share on:

इंदौर: चौथी बार का सफाई पुरस्कार मिलने के साथ ही पांचवीं बार के अवार्ड के लिए भी नगर निगम दो सबसे बड़े काम शुरू करेगा, जिसके कारण इंदौर फिर देश में सबसे आगे रहेगा।

पांचवें साल के अवार्ड के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही हर घर से चार तरह का कचरा अलग-अलग लिया जाएगा। गीला, सूखा, इलेक्ट्रॉनिक आयटम और सैनिटरी वेस्ट कचरा अलग-अलग लेगा। कचरा गाडिय़ों में इसका इंतजाम होगा। अगले महीने में वार्ड स्तर पर इसका अभियान चलेगा। ये कचरा अलग-अलग इकट्ठा होने से नगर निगम को छंटनी की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अलग-अलग कचरे का उपयोग करके। कमाई का जरिया भी बनेगा। ऐसा हिंदुस्तान के किसी शहर में अभी नहीं हो रहा है।

इसके अलावा दूसरा बड़ा काम ये होगा कि अगले एक साल में शहर के लगभग पच्चीस वार्ड ऐसे होंगे, जो जीरो वेस्ट होंगे। इन वार्डों में सबसे पहले तो घर, दुकान, दफ्तर से कचरा कम निकले। वहीं जो भी कचरा निकले, उसका निपटारा या तो घरों में हो जाए या हर कालोनी, मोहल्ले में हो जाए, ताकि नाममात्र का कचरा ही ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाना पड़े। अब नगर निगम इंदौर कचरे को कम करने के साथ-साथ कचरे से कमाई की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। यही दो कारण आने वाले समय में नगर निगम के लिए वरदान बनेंगे।