दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट नहीं हो सका लांच, एलन मस्क ने बताई वजह

anukrati_gattani
Published on:

दुनियाभर में सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप का परीक्षण टल गया है। यह जानकारी अरबपति और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। दरअसल, इस रॉकेट से स्पेस एक्स में इंसानों को मंगल पर भेजना हैं। लेकिन, अपनी तकनीकी समस्याओं को लेकर स्पेस रॉकेट की लॉन्चिंग तय समयानुसार नही हो पाई। वहीं, आपको बता दें कि भारत के टाइम के मुताबिक 17 अप्रैल 2023 की शाम को 6:45 के आसपास रॉकेट का परीक्षण तय था।

वहीं, स्पेस एक्स के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है कि रॉकेट के लॉन्चिंग से 10 मिनिट पहले ही रॉकेट के फ्यूल प्रिजराइजेशन में दिक्कत देखने को मिली है, जिसके बाद लॉन्चिंग को स्थगित किया गया है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि प्रेशर वॉल्व जम गया है। इसलिए इसकी लॉचिंग पर जब तक ये सही से काम करना शुरू नही कर देता तब तक इसको लॉन्च नही कर सकते है। 48 घंटे के बाद ही अब इसकी अगली लॉन्चिंग हो पाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले स्पेस एक्स की ओर से ऐलान किया गया था कि 17 अप्रैल 2023 को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट का परीक्षण होगा। वहीं, इस रॉकेट को लेकर यह भी बात सामने आई है की अगर इसका सफल परीक्षण हो जाता है तो स्पेस यात्रियों को मंगल ग्रह,चंद्रमा और पूरा अंतरिक्ष में सफर कराया जाएगा। वहीं, स्टारशिप की लॉन्चिंग टेक्सास के बोका चिका में स्थित स्टारेब्स में होनी थी।

वहीं, इस रॉकेट लॉन्चिंग के पहले एलन मस्क ने कहा है कि यह पहला बहुत ही बड़ा रॉकेट होगा जो उड़ान भरेगा। और इसी कारण यह जोखिम भरा भी होगा। क्योंकि रॉकेट गिर भी तो सकता है। वही, उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि हम बहुत सावधानी बरत रहे हैं। अगर हमें कुछ भी चिंतामय लगेगा तो हम इसको टाल देंगे।