राममयी हुई दुनिया ,कहीं निकाली जा रही राम रथ यात्रा, कहीं राम धुन का जाप

Suruchi
Published on:

आयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में हर्ष उल्लास का माहौल है । इस अवसर पर दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों के लिए संस्कृतिक उत्सव बन गया है.  राम मंदिर के उद्धाटन कार्यक्रम को लेकर दुनिया के कई हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अमेरिका के वासिंगटन ब्रिटेन के लंदन और अन्य शहरों में रामलला के भक्ति में  प्रवासी हिंदू रैली और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें है।

विश्व हिंदू परिषद और प्रवासी हिंदू समूह कर रहे आयोजन

विश्व हिंदू परिषद के अनुसार विहिप का 60 से अधिक देशों में सीधा संपर्क है. विहिप ने हिंदू संगठनों के साथ कार्यक्रमों की योजना बनाई है. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दुनिया भर में कार रैलियां, रथ यात्रा या प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मंदिरों में अभिषेक समारोह आयोजित किए जाएंगे. इतना ही नही इन कार्यक्रमों का लाइव स्ट्रीमिग भी किया जाएगा.

पेरिस में राम रथ यात्रा तो सिडनी में कार रैली का आयोजन

फ्रांस के पेरिस में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्लेस डे ला कैपेल से विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर तक राम रथ यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही एफिल टॉवर पर श्री राम धुन की जाप, तो वही राम मंदिर के उद्धाटन की धूम आस्ट्रेलिया में भी है. इस खुशी में शनिवार को सिडनी में भी भारतीय समुदाय ने कार रैली का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों ‘राम भक्त’ शामिल हुए.

अमेरिका में कई कार्यक्रम ,लंदन में कार रैली का आयोजन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू समूहों द्वारा पूरे अमेरिका में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. टेक्सास में ‘श्री सीता राम फाउंडेशन’ ने ह्यूस्टन में अपने मंदिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है. इसके अलावा वाशिंगटन में भी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.ब्रिटेन  की बात करें तो यहां भी राममंदिर उद्घाटन की धूम है। लंदन में भारतीय समुदाय के लोगों ने कार रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने 325 से अधिक कारों के साथ हिस्सा लिया.