इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खेल प्रतिभाओं को खोजने का कार्य जारी है। खिलाड़ियों के चयन के लिये वर्तमान में उनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। गत 28 सिम्बर से प्रारंभ हुये चयन कार्यक्रम के तहत अब तक लगभग एक हजार खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट हो चुका है। खिलाड़ियों के फिजिकल टेस्ट के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। दूसरे चरण में इंदौर में 6 एवं 7 सितम्बर को मल्हार आश्रम में कुश्ती के लिये युवाओं का चयन किया जायेगा।
फिजिकल टेस्ट में खिलाड़ियों की ऊंचाई नापने और वजन लेने सहित 6 प्रकार के टेस्ट जिनमें 50 मीटर तथा 500 मीटर की दौड़, सिटअप, पुशअप, सिट एण्ड रिच एवं फ्लेमिंगों तथा बेलेंसिंग लिया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि उपरोक्त प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से चयनित युवा खिलाड़ियों को प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों में पात्रता के अनुसार प्रवेश मिलेगा। इन्हें इन खेल अकादमियों में शिक्षण और खेल प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
खिलाड़ियों को खोजने और तराशने के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च) का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में इच्छुक प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे। इसके लिये इंदौर जिले से 2 हजार 285 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुये हैं। इन आवेदकों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है। यह फिजिकल टेस्ट 5 सितम्बर तक चलेगा।
यह फिजिकल टेस्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खेल परिसर खंडवा रोड़ में आयोजित हो रहा है। यह टेस्ट प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। इच्छुक खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे निर्धारित दिनांक और समय पर उपस्थित होकर फिजिकल टेस्ट में शामिल होवे। उक्त गतिविधियों के लिये खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला मोबाइल नम्बर 70490-10656 को नोडल अधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला क्रिडा अधिकारी श्री घनश्याम करोले मोबाइल नम्बर 98263-93171 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रशिक्षक श्री महेश केथवास मोबाइल नम्बर 88396-53440 को समन्वय अधिकारी बनाया गया है।