Surprise pregnancy: प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, नहाते-नहाते अचानक हो गई डिलीवरी

Mohit
Published on:

प्रेग्नेंसी में ऐसे कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. जो काफी चौकाने वाले होते हैं. इनमें से एक ऐसा होता है सरप्राइज प्रेग्नेंसी (surprise pregnancy). इस मामले में पता भी नहीं चलता और अचानक ही बच्चे का जन्म हो जाता है. एशिया ही ऑट्रेलिया में एक महिला के साथ भी हुआ है. जानकारी के अनुसार, उस महिला ने नाहने के दौरान ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया.

यह भी पढ़े – Indore : कार मॉडिफाइड करवाना इस युवक को पड़ा भारी, वीडियो बनाकर पुलिस को किया था चैलेंज

बच्चे की मां दिमित्ति को अंदाजा भी नहीं कि वह प्रग्नेंट है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहले ही डी बच्चों को जन्म दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने लगा की अब उनका परिवार पूरा हो गया है. लेकन एक दिन वह बाथरुम में नाहा रही थी कि अचानक से उसके पेट में मरोड़ आने लग गई. जिसके कुछ देर में उसके पैरों के बीच से एक बच्चे का सिर झूलता दिखाई दिया.

यह भी पढ़े – गर्मियों में परिवार के साथ जाना चाहते है घूमने, तो ये 6 जगह है सबसे बेस्ट

यह देखते ही उसने तुरंत अपने पति को आवाज लगाई और वहीं उसने अपने बच्चे को जन्म दे दिया. अपनी प्रेग्नेंसी क लेकर दिमित्ति शुरू से अनजान थी. उसे पुरे महीने पीरियड्स भी आ रहे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार देरी होने पर उसने प्रेग्नेंसी का टेस्ट भी किया, जोकि वह नेगेटिव आया था. हैरानी की बात तो यह है कि इस दिन बच्चे क जन्म दिया उसी दिन एक बार और प्रेग्नेंसी का टेस्ट कराया गया था. जो नेगेटिव निकला था. लेकिन अचानक जन्में बच्चे ने दोनों पति-पत्नी को हिलाकर रख दिया था.