प्राण प्रतिष्ठा : गर्भवती महिलाओं की इच्छा हुई पूरी, देश में जन्मे कई बच्चे, जानें क्‍या-क्‍या रखे जा रहे नाम…

Share on:

Ram Mandir Updates : कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार ‘रामलला’ अपने सिंहासन पर विराजमान हो गए. बता दे कि अयोध्या में आज रामलला के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. इस ऐतिहासिक दिन को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. जगह-जगह मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ भोजन के भंडारे तोकहि शोभायात्राएं निकाली जा रही है. ऐसे में आज एक बेहद रोचक खबर भी सामने आ रही है. जी हां, दरअसल, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई गर्भवती महिलाओं ने बच्चो को जन्म दिया है तो कई गर्भवती महिलाओं की इच्छा है कि वे आज अपनी डिलीवरी करवाएं, जिससे उनके जीवन में नै रौशनी आ जाए और ये दिन उनके लिए यादगार बन जाये.

तो आपको बता दे कि आज कई महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया और अपने आप को बहुत भाग्यशाली माना. बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं को कहना है कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें आज भगवान राम ने संतान दी है. वहीं एक महिला ने दो जुड़वाँ बेटों को जन्म देने के बाद कहा मैं पुत्ररत्न की प्राप्ति से बहुत खुश हूं और मैं अपने बेटो का नाम लव कुश रखूंगी. जबकि दूसरी महिला ने कहा मैं अपने बेटे का नाम ‘राम’ रखूंगी. इन महिलाओं का कहना है कि ‘सनातन धर्म के मानने वालों के लिए आज से बड़ा दिन कोई और नहीं हो सकता है’ ऐसे में हमने आज अपने बच्चों को जन्म दिया है, इससे हम बहुत खुश है. तो वहीं एक महिला ने बेटी के होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं अपनी लाड़ली का नाम ‘सीता’ रखने की इच्छुक हूँ.

गौरतलब है कि देशभर में कई ऐसी गर्भवती महिलाएं है जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने बच्चे को जन्म देने की इच्छा जाता रही है. ऐसे में आज गजियाबाद के अस्पताल में सुबह से कई बच्चों ने जन्म लिया है और आगे भी डिलीवरी होने की संभावना है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिलाएं लगातार निवेदन कर रही है कि आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हमारी डिलीवरी की जाए. ताकि हमारे घर में रामलला की तरह संतान आए और हमारा जीवन धन्य हो जाए.