‘पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!’, विपक्षी गठबंधन कमीशन के लिए है, सहारनपुर में बोले PM मोदी

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में चुनाव प्रचार कर रहें है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष ने नारी शक्ति आ अपमान किया है।

शक्ति की साधना
पीएम मोदी ने रैली में राम राम से संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है। उन्होनें ने कहा कि हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है, ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि विपक्षी गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत
पीएम ने कहा इस 10 सालों में जो काम हुआ है, यह एक ट्रेलर है। वह दिन दूर नही है जब भारत दुनिया की सबसे बडी इकोनॉमी बनेगा । उन्होनें सहारनपुर के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की है।