एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, इन 10 जिलों में होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : प्रदेश में आए दिन अकस्मात मौसम के बदलते मिजाज ने जहां आम जनजीवन प्रभावित कर रखा हैं। वहीं इन दोनों बदलते मौसम ने लोगों को बीमार कर रखा हैं। बुधवार को मतलब आज सुबह से ही आसमान में मेघों का काला घना डेरा छाया हुआ है। इसी के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, तो वहीं बुधवार यानी कल रात को भी तेज हवाओं का प्रभाव देखने को मिला है।

अगले 24 घंटे होंगे खतरनाक, कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश की चेतावनी - warnings of fierce rain accompanied by storm in many states | Dailynews

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आंधी और तूफान का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि राजस्थान में चक्रवात बन रहा है। यही वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले समय में एक बार फिर से झमाझम बारिश हो सकती है। टेंपरेचर में अधिक बढ़ोतरी होने से मध्य प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है क्योंकि प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है और तेज गर्मी की वजह से लोग घर से निकलने में परेशान हो रहे हैं।

Also Read – Numerology 20 April: इन 3 मूलांक वालों की लगेगी लॉटरी, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, होगा भाग्योदय

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

फिर सुहाना होगा मौसम, भारत के इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी तूफान का अलर्ट,जानिए अपडेट

देश के मौसम विभाग India meteorological department की मानें तो मौजूदा समय में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस पड़ोस बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन बना हुआ है। इसके आलावा महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके कारण 20 और 25 अप्रैल को भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।

धुंआधार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट

MP Weather Today: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट - Vyapar Talks

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज आंधी चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे तक इन संभागो के जिलों में तेज हवा सहित आंधी तूफान के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी से हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट

Weather warning: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट | IMD Warning: Heavy rains likely in Karnataka, andaman-nicobar in 24 hours as Cyclone Maha

20 अप्रैल गुरूवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर।
21 अप्रैल शुक्रवार को भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।