एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन 10 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

प्रदेश में आए दिन अकस्मात मौसम के बदलते मिजाज ने जहां आम जनजीवन प्रभावित कर रखा हैं। वहीं इन दोनों बदलते मौसम ने लोगों को बीमार कर रखा हैं। बुधवार को मतलब आज सुबह से ही आसमान में मेघों का काला घना डेरा छाया हुआ है। इसी के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के 35 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, तो वहीं मंगलवार यानी की कल रात को भी तेज हवाओं का प्रभाव देखने को मिला है। भोपाल में आज फिर से तेज बारिश होने के आसार बने हुए है।

एमपी के इन शहरों में भी बदलेगा मौसम

Weather Forecast: बिहार UP में आज आंधी बारिश, ओले पड़ने की भी चेतावनी, जानें इन राज्यों का हाल | Weather Forecast Rainy day in UP hailstorm thunderstorms | TV9 Bharatvarsh

आज 19 अप्रैल को मौसम प्रणाली में फिर से बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इससे प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल में आज फिर बारिश होने के आसार है।

Also Read – इन मूलांक वालों के बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, प्रेम संबंध होंगे मधुर, करियर में मिलेगी अपार सफलता

भोपाल के कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी 

वहीं आज राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए रहे। भोपाल के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में आज बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणाली बनी है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। कई जिला बारिश की संभावना है।

Rajasthan Weather Update: Rain and hail fell with strong thunderstorm in Jaipur - राजस्थान में बादलों ने डाला ़डेरा, जयपुर में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर सर्दियों के मौसम में पृथ्वी के पश्चिम में समुद्रों से आने वाला बर्फीला तूफान इस वर्ष गर्मी के मौसम में आ रहा है। यही कारण है कि इस बार अप्रैल के बीच में पश्चिम के बादल भारत के कई राज्यों के आसमान तक पहुंच गए हैं। जो बदलते मौसम का कारण बन रहे हैं। विभिन्न जगहों पर तीन मौसम प्रणाली बनी है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिन तक बादल और धूप का दौर निरतंर जारी रहेगा। इसके कारण दिन व रात के टेंपरेचर में भी सतत उतार और चढ़ाव की संभावनाएं बनी हुई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बादलों की लुकाछिपी का सिलसिला सतत जारी है। बीती रात बादल छट गए थे तो रात के टेंपरेचर में 2.3 डिग्री की कमी आ गई दिन में फिर बादल छा गए थे तो उमस होने लगी।

इन जिलों में आंधी तूफान और बारिश की आशंका

Rajasthan Weather: In these districts of Rajasthan, there will be hail alert with rain, strong winds will blow | Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने

मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी हुए अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था। मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट जारी किया गया है। उसके मुताबिक़ राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर एवं छतरपुर ज़िलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।