प्रदेश में मौसम हर पल बदल रहा अपना रंग, अगले 12 घंटो में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Suruchi
Published on:

प्रदेश में मौसम लगातार अपन रंग बदलते नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से ठंड एक दम से गायब ही हो गई है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप के दर्शन होते दिखाई दे रहे है। आपको बता दें शुक्रवार को एमपी में कहीं भी जबरदस्त ठंड महसूस नहीं की गई। हालांकि ऐसा कुछ जगहों का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। लेकिन ये तापमान स्थानीय स्तर पर ही रहा।

ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार की रात को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में 5 डिग्री तक रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं दूसरे जिलों जैसे ग्वालियर में 5.2, दतिया में 5.2, छतरपुर के बिजावर में 5.3, रीवा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में सीहोर 20.6, दतिया 20.7, ग्वालियर 20.8 और नर्मदापुरम 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

MP में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव रहने की वजह से प्रदेश में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक के नियमानुसार अभी आम जनता को घने कोहरे से निजात मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे है। एमपी में घने कोहरे के साथ ही 16 जनवरी से एक और मौसम पद्धति एक्टिव होने वाली है। इसके बाद मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राजधानी भोपाल, सतना, चंबल, सागर, इंदौर, जबलपुर,रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा छाए रहेगा सकता है। बीते शनिवार के दिन दृश्यता घटकर 50m तक रही है। इसके अलावा उज्जैन जिले में दृश्यता घटकर 200m तक रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बीते दिन प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही अन्य जिले जैसे ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घटकर 50m तक आ सकती है ।