प्रदेश में मौसम ने फिर बदले अपने मिजाज, इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

गुजरे कई दिनों से मध्यप्रदेश में लगातार वर्षा हो रही है। इस बेमौसम बारिश के कारण लोगों को बेहद ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में तेज बरसात का अनुमान व्यक्त किया गया हैं। मध्यप्रदेश के मौसम में पिछले एक दो दिन में थोड़ा परिवर्तन जरूर देखा गया है। प्रदेश में कहीं – कहीं पर धूप तो कहीं पर तेज बरसात भी हुई।

प्रदेश के टेंपरेचर में आए दिन उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिससे आसमान में काले घने मेघ छाए रहेंगे। जिसके कारण टेंपरेचर में कई बदलाव जारी किए गए है। कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना भी जाहिर की है। अलग–अलग जगहों पर बने चार वेदर सिस्टम के प्रभाव से वायुमंडल में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छाने लगे हैं। जिसके प्रभाव से कुछ हद तक गर्मी की गर्म लपटों से राहत मिलेगी।

Also Read – Numerology 17 April: आज इन 4 मूलांक वालों पर खूब बरसेगा पैसा, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, छात्रों को मिलेंगे अच्छे परिणाम

राजधानी भोपाल के मौसम का हाल

madhya pradesh me aaj kaisa rahega mausam bhopal me barish ka alert janiye  apke shahar ka hal : भोपाल में आज भी बारिश के आसार अगले कुछ दिन में जमकर  बरसेंगे बदरा

भोपाल में रविवार को दिनभर तेज धूप के बाद अकस्मात शाम को मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई। जहां भोपाल और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है हालांकि इसके लिए मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश के लिए सचेत रहने को कह दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल के आसपास मध्यप्रदेश के तक़रीबन 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है लेकिन इसके पहले लोगों को तेज धूप और गर्म लपटों का सामना भी करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में पश्चिम की ओर से आ रहे नए साइक्लोन की वजह से इस तरह के मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं आने वाले दिनों में मौसम का उतार-चढ़ाव इसी तरह बना रहेगा।

MP के मौसम का हाल

IMD Rainfall Alert Weather Update 23 March UP Bihar Delhi Uttarakhand Rain  5 Days Rainfall Hailstorm Forecast Ole 5 Din Barish Hogi Weather today in  Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में आज कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर चंबल संभाग में वर्षा का अनुमान जताया गया है। जिससे निरंतर हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके अतिरिक्त आज कई जगहों पर बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई हैं। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के मौसम की व्याख्या की है। जिसमें तेज बारिश के साथ गर्मी और लू से राहत मिलेगी। इसी के साथ नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जिसके द्वारा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी जारी की गई है।

यहां होगी तेज बारिश

IMD Rainfall Alert: यूपी-उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों  के मौसम का हाल - Weather Today IMD Rainfall Alert UP Uttarakhand 14  September 2022 Barish Mausam north india Temperature

प्रदेश के अधिकांश टेंपरेचर में कुछ कमी भी आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम टेंपरेचर में कई विशेष परिवर्तन भी हुए है। इस दौरान आज से मौसम में कुछ वादे बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी के साथएक नए सिस्टम के एक्टिव होने की भी आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह से बादल छाएंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। मध्यप्रदेश में सतत मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज गर्मी के साथ बादल भी छाए हुए है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई राज्यों में बादल छाए रहे। कहीं बिन मौसम बारिश हो रही हैं, तो कहीं बिजली गिर रही हैं, तो कहीं आंधी तूफ़ान, तो कहीं चमक गरज ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा हैं।

नया सिस्टम लाएगा मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन

MP Weather : कई सिस्टम एक्टिव, पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा प्रभाव, इन  जिलों में बारिश-तेज हवा के आसार, तापमान में परिवर्तन, जानें IMD पूर्वानुमान  ...

साथ ही मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के माध्यम से ये कहा गया था कि उत्तर भारत में 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, एवं इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया हैं एवं इसी के साथ अगले 24 घंटों में तेज बारिश वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। जिसके कारण टेंपरेचर में काफी कमी आएगी और बरसात के आसार बनेंगे। इस सिस्टम की वजह से 20 अप्रैल तक लू नहीं चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमान में काले घने बादल देखने को मिलेंगे। इस बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है।