इंदौर के कुमेडी मे 400 फुट बोरिंग से निकलने वाले पानी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कुमेडी का ग्राउंड वॉटर पूर्णतया प्रदूषित हो चुका है। यहां से जो पानी निकला हैं वो बिलकुल लाल निकल रहा है। यह बताता है कि कुमेडी का ग्राउंड वॉटर पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है।
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषित भूजल का मिलना, शहर के लिए खतरे की घंटी है। अगर इसे रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो इंदौर शहर इसके दुष्परिणाम आने वाले समय में देखेगा ओर भुगतेगा।