कंगना और दिलजीत के बीच जुबानी जंग तेज, सिंगर ने ट्वीट कर कसा तंज

Akanksha
Published on:

मुंबई। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में किसान आंदोलन जारी है। इस अंदोलन को अब दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन ना किसान मानने को तैयार है और न ही सरकार इन कानूनों को रद्द करने को तैयार है। दोनों ही पक्ष अपनी बातों पर अड़े हुए है। वही इसी के चलते कई दिनों से मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच ट्वीटर के जरिये जुबानी जंग जारी है। वही अब फिर एक बार दोनों एक दूसरे पर तंज कसते नजर आये है।

जहां एक ओर कंगना किसानों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करती हैं तो वहीं दिलजीत किसानों का समर्थन में हुंकार भरते है। हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद अब इस पर दिलजीत का जवाब भी आ गया है। दिलजीत ने ट्वीट के जरिए कंगना के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने एक्टर को खलिस्तानी कह कर संबोधित किया था। दिलजीत ने पंजाबी में तीन ट्वीट कर कंगना को जवाब दिया।

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, आपने मुझसे पूछा है, मैं जवाब दे देता हूं। ये ड्रामा क्या है? वे देश के बारे में बात करते हैं, पंजाब के बारे में बात करते हैं। वे डिबेट को दूसरे एंगल में ले जाना चाहते हैं। आप हमें उस तरह से प्रोजेक्ट करना चाहते हैं जैसा आप चाहते हैं? वाह!

साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, ‘देश में आग लगाने का काम अपने आपको मास्टर-मास्टरनी कहलाने वाले ये लोग करते हैं। मुझे पता है गंदगी का जवाब देना ठीक नहीं है, पर हर बात पर चुप रहना भी अच्छा नहीं। कल को किसी को कुछ भी बना देंगे। पंजाबी अभी जिंदा हैं।’

पंजाबी सिंगर ने और ट्वीट जारी करते हुए कहा कलि, वो टीवी पर आते हैं और खुद को देशभक्त समझते हैं। वो ऐसे बात करते हैं जैसे सारा देश बस उनके लिए है। जब भी जरूरत पड़ी है तब पंजाबियों ने अपनी जान भी दांव पर लगाई है। खुदा ना करे अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम फिर से देश के लिए अपनी जान देने को तैयार रहेंगे, और यही पंजाबी आपको बहुत चुभते हैं?