देश में पहली बार ड्रोन से पहुंची वैक्सीन, 12-15 मिनट लगा समय

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनिया पर अभी भी बना हुआ है। हालांकि अब भारत में मामले काबू में है लेकिन हमे अभी भी सतर्कता बरतने की जरुरत है। आपको बता दें कि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। देश में आज पहली बार ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन भेजी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मणिपुर से इसकी शुरुआत की। साउथ ईस्ट एशिया में पहली बार ड्रोन का कमर्शियल इस्तेमाल किया गया है। वैक्सीन मणिपुर के बिशनपुर से करांग तक भेजी गई।

ALSO READ: आर्यन को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, वो शिप खरीद सकते हैं

सड़क रास्ते से दोनों के बीच की दूरी 26 किमी है. लेकिन ड्रोन से यह 15 किमी रह गई लेकिन CMR ने सिर्फ 12- 15 मिनट में वैक्सीन पहुंचा दी। ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन भेजने की शुरुआत सोमवार से हुई। दरअसल, पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में वैक्सीन ले जाने में हेल्थ वर्कर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन नई तकनीकी से यह काफी आसान हो जाएगा। आईसीएमआर ने मणिपुर के लोक टक झील होते हुए करांग आइलैंड पर ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन पहुंचाई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ICMR, मणिपुर गवर्नमेंट, टेक्निकल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा, अभी ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाई गई लेकिन आने वाले समय में इमरजेंसी मेडिकल स्थिति में भी लाइफ सेविंग ड्रग्स को इसके जरिए पहुंचाया जा सकता है।