केंद्रीय वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे, बजट सत्र से पहले पीएम ने कहीं ये बड़ी बात

Share on:

नई दिल्ली। दशक के पहले बजट सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। जिसके चलते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे। साथ ही पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस बार के बजट में पूरे दशक का ध्यान रखा जाएगा।

आपको बता दे कि, आज ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे पेश करने जा रही है। साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि, ‘आज दशक का पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है। यह दशक भारत के सुनहरे भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।’ संसद भवन में पीएम ने कहा कि, ‘देश के सामने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करने का सुनहरा मौका आया है।’ साथ ही उन्होंने साफ किया है कि इस दशक का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस दशक का पूरी तरह उपयोग होना चाहिए. इस बात को दिमाग में रखकर पूरे दशक को ध्यान में रखकर चर्चा होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश इस बात की उम्मीद कर रहा है। मेरा मानना है कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।

साथ ही पीएम मोदी ने मिनी बजट को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यह बजट सत्र है। भारत के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री को अलग-अलग पैकेज के रूप में 2020 में 4-5 मिनी बजट पेश करने पड़े थे।’ उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, इस बजट को उन 4-5 मिनी बजट के एक हिस्से के रूप में देखा जाएगा। आगामी सोमवार को सीतारमण यूनियन बजट पेश करने जा रही हैं। संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 15 फरवरी तक चलेगा।