Tiger 3 के ट्रेलर ने रिलीज होने के साथ ही मचाया धमाल, सलमान-कैटरीना का दमदार एक्शन सीन्स देख उड़े फैंस के होश

Simran Vaidya
Published on:

Tiger 3 Trailer out : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान और बी टाउन की बार्बी उर्फ कैटरीना कैफ की अब तक की सबसे मोस्ट अवेटेड और बिग बजट फिल्म ‘टाइगर 3’ का धांसू ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। यहां ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ही नहीं अपितु बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीरियल किसर एक्टर इमरान हाशमी का भी जबरदस्त अवतार देखने को मिला। जहां पर YRF स्पाई यूनिवर्स की मूवी ‘टाइगर 3’ एक दमदार एक्शन मनोरंजक फिल्म घोषित होने वाली है। ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ के अतिरिक्त इमरान हाशमी का स्टाइल भी फैंस को खासा पसंद आ रहा है। इमरान हाशमी के इस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर खलबल के साथ धमाल मचा रखा है।

आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके करोड़ों चाहने वालों का वेट समाप्त हो गया है। टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ये जबरदस्त तोहफा आज नवरात्रि के दूसरे दिन दे दिया है। सलमान खान एक बार फिर से सिनेमाघरों पर धूम मचाने की तैयारी के साथ कमबैक करने आ गए हैं। भाईजान के इस सॉलिड एक्शन अवतार ने ऑडियंस की अपेक्षाओं को और भी अधिक बढ़ा दिया है। टाइगर 3 दिवाली के स्पेशल ओकेजन पर एंट्री देने जा रही है।

टाइगर फ्रेंइचाइजी की लास्ट दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। अब बारी है टाइगर 3 की। जहां आज के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सलमान इस बार भी बॉक्सऑफिस पर सुनामी ला देंगे। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर को जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं।

टाइगर 3 का ट्रेलर

फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2023 की मोस्ट अवेटेड और बिग बजट फिल्मों में से एक है। अभिनेता सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत ‘टाइगर 3’ का एक्शन सीक्वेंस ट्रेलर में धमाल देखने को मिला। फैंस का तो ये भी कहना हैं कि ट्रेलर देखकर ही ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मूवी भी सॉलिड हिट होने वाली है। ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में एक तरफ जहां प्यार दिख रहा हैं तो वहीं नफरत और जंग भी देखने को मिली हैं।

परिवार के लिए लड़ेगा टाइगर

वहीं आपको बता दें कि इस ट्रेलर की स्टार्टिंग में एक औरत की वॉइस सुनाई देती है। वो कहती हैं, “देश के अमन और देश के शत्रुओं के मध्य कितना फासला है- केवल एक शख्स का.” उसके बाद बाइक पर बैठकर टाइगर की एंट्री करते हैं और वो धमाका कर देते हैं।

लास्ट दोनों संस्करण में हमने टाइगर को देश के लिए लड़ते देखा था। लेकिन इस ट्रेलर ने ये प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या टाइगर इस बार देश के लिए लड़ाई करेगा या फिर अपनी फैमिली के लिए। कुछ दिन पूर्व ‘टाइगर का संदेश’ के नाम से एक वीडियो जारी किया गया था। उसमें भी ऐसे ही प्रश्न उठ रहे थे कि टाइगर देशभक्त है या फिर फिर गद्दार। टाइगर देशवासियों से अपना चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा था।

टाइगर 3 में दिखा इमरान हाशमी का खूंखार अंदाज

दरअसल सलमान खान को भिंडत देने के लिए इस बार इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी भी हैं, जो ट्रेलर में ही भाईजान के लिए मुसीबतें बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इमरान का ये अंदाज काफी आकर्षित लग रहा है। अब इस फिल्म को रिलीज होने में एक माह से भी कम समय शेष है। सलमान खान अभिनीत ये फिल्म 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है।