फिल्म ‘भूत पुलिस’ के ट्रेलर में दिखा हॉरर-कॉमेडी का भरपूर डोज, रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: एक्टर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चर्चे बने हुए हैं। वहीं अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। इस ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की धमाकेदार एंट्री से होती है। ट्रेलर में सैफ का फनी और मजाकिया अंदाज देखने को मिल रहा है, तो वहीं अर्जुन कपूर काफी सीरियस मूड में दिखाई दे रहे हैं।

Bhoot Police teaser out: Ghostbusters Saif Ali Khan, Arjun Kapoor enjoy bus  ride, trailer to release on this date

बता दें सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा भूत पुलिस में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। यह ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं। लगभग तीन मिनट का ये ट्रेलर आपको हंसाएगा भी और डराएगा भी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

वहीं ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में सैफ अली खान विभूति तो अर्जुन कपूर चिरौंजी के रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें सैफ और अर्जुन कपूर के अलावा जावेद जाफरी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसमें अर्जुन और सैफ यानी विभूति और चिरौंजी का भूतों को पकड़ने का काम होता है। विभूति को भूत में यकीन नहीं होता और वो इन सब चीजों को बकवास समझता हैं। वहीं दूसरी ओर चिरौंजी को नेगेटिव एनर्जी फील होती है और वो भूत और आत्मा में विश्वास करता है।

Bhoot Police Official Trailer & Release date News, Saif Ali Khan, Arjun K,  Jacqueline, #bhootpolice - YouTube

 

ट्रेलर को देखकर यह लगेगा कि इस फिल्म को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। दर्शक फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, फिल्म 17 सितंबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।