पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सारी स्थितियां स्पष्ट कर दी है जो भी राहुल गांधी और पूर्व CM कमलनाथ के सर्वे में सटीक बैठेगा उसी को टिकट मिलेगा, इंदौर की पांचों विधानसभा में हमारी स्थिति मजबूत – शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा

Share on:

इंदौर. आगामी चुनाव से मध्यप्रदेश की दशा और दिशा दोनों तय होने वाली है। वर्तमान समय की स्थितियां कांग्रेस के पक्ष में है। हमारी पार्टी में किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं है पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी स्थितियां स्पष्ट कर दी हैं। हम सब साथ रहकर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव सिस्टम के तहत किया जाएगा सारे प्रत्याशी नियम कायदों के आधार पर चुने जाएंगे यदि कोई भी व्यक्ति पार्टी विरोधी गतिविधि करेगा तो उसका व्यक्तिगत नुकसान होगा जैसा कि हर पार्टी में होता है। पार्टी में आगामी चुनाव के लिए राहुल गांधी जी और कमलनाथ जी का सर्वे चल रहा है जो इस सर्वे में सटीक बैठेगा उसी को टिकट दिया जाएगा। टिकट तो कई लोग मांगते हैं लेकिन मिलता तो एक को ही है और चुनाव भी वही लड़ता है। जिसे भी टिकट दिया जाएगा उसके साथ पूरी पार्टी पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ खड़ी रहेगी। अब सारा सिस्टम नया है हमारे हर वार्ड में दो मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति कर दी गई है हमारी बुनियाद अब पूरी तरह से खड़ी हो गई है। हम आगामी चुनाव में बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे।

सवाल. किस आधार पर आप को इस पद पर चुना गया है आपका राजनीतिक कैरियर पार्टी के लिए कैसा रहा

जवाब. मैं तो अपना आकलन खुद नहीं कर सकता लेकिन जिसने भी मेरा आंकलन किया है उन्होंने मुझ में कुछ तो खूबी देखी होगी जो इस पद के लिए मुझे चुना गया है। जब एक आम आदमी अपना वोट डालने जाता है तो वह अपने प्रत्याशी में सारी खूबियां ढूंढता है इसी तरह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मेरा एनालिसिस किया होगा और सारी चीजें सही पाई गई होगी तो ही मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं कमलनाथ जी का ऋणी हूं कि उन्होंने मुझे इस पद के लिए चुना। मैं ब्लड से कांग्रेसी हूं मेरे पिताजी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं साथ ही में पिछले 30 सालों से पार्टी के लिए कार्यरत हूं और पार्टी के लिए पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा हूं। मुझे सिस्टम के द्वारा चुना गया है मेरा बचपन से ही राजनीतिक कैरियर कांग्रेस में रहा है मैं पहले एनएसयूआई यूथ कांग्रेस में, तीन बार पार्षद रहा, वहीं मैंने विधानसभा का चुनाव लडा है। मैंने अपने राजनीतिक करियर में बिना किसी लोभ लालच के पार्टी के लिए कार्य किया है।

यह एक चुनौती भरा कार्य हैं, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं

यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि हमारे पास चुनाव को लेकर मात्र 100 दिनों का समय बचा है जो कि हमारे लिए पर्याप्त है। हम पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे और इसके लिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं। हर रोज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मुद्दा सामने आ रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार स्टूडेंट के साथ बेईमानी की है आज प्रदेश के 52 जिलों के हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं लगभग 600 से 700 करोड़ का घोटाला पटवारी परीक्षा में बीजेपी की सरकार और जिम्मेदारों द्वारा किया गया है जिसमें लाखो बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है।

इंदौर की पांचों विधानसभा में हमारी स्थिति मजबूत, मध्यप्रदेश में 150 से ऊपर सीटें हम जीतेंगे

हमारी पार्टी मैं पिछले 6 महीने से संगठनात्मक रूप से पार्टी के ऑब्जर्वर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगभग हमारे पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। वह विधानसभा में दौरे और प्रक्रिया कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सभी काम कमलनाथ जी के विज़न से ही पूरा हो रहा है और पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए कार्य कर रही है और निश्चित रूप से हम आगामी चुनाव में सरकार बनाएंगे।
इंदौर की अगर बात की जाए तो पांचों विधानसभाओं में हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। विधानसभा एक, तीन और पांच में हमारी जीत तय है। हमारे विधायक और प्रत्याशी पूरी तरह से सक्रिय हैं वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही हम इंदौर की अन्य विधानसभा में भी चुनाव जीतेंगे। वहीं मध्यप्रदेश में हमारी 145 से 150 सीट निश्चित रूप से आएगी और हम बहुमत में सरकार बनाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान घुटनों के बल बैठकर प्रोपेगेंडा कर रहे हैं, यह बिकी हुई सरकार है

कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के बड़े पैमाने पर फॉर्म भरे गए हैं 500 रूपए में गैस की टंकी का वादा कमलनाथ की सरकार द्वारा किया गया। वही 100 यूनिट माफ 200 का बिल हाफ और अन्य जन हितेषी योजनाएं हम जनता के बीच लेकर आने वाले हैं। आने वाले सप्ताह से हम अब इस पर पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करेंगे। आज भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बद से बदतर है शिवराज सिंह चौहान घुटनों के बल बैठकर प्रोपेगेंडा कर रहे हैं जब आपने लाडली बहना को पहली किस्त दे दी तो दूसरी किस्त के लिए इतना सब दिखावा करने की क्या जरूरत है हाल ही में सुपर कॉरिडोर पर और लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार पर 33 करोड़ खर्च किए हैं। जो पैसे आप बहनों को दे देते तो उनके काम आता। यह बिकी हुई सरकार है। जो कमलनाथ जी के साथ दगा कर विधायक गए थे उनकी स्थिति इतनी बदतर है कि पहले तो इन्हें टिकट नहीं मिलेगा और मिल गया तो बुरी हार हारेंगे।

हर जगह घपला है, बिजली बिल आता है तो मोबाइल पर ही करंट लग जाता है

आज शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है जैसे ही घर में बिजली बिल आता है तो मोबाइल पर ही करंट लग जाता है। अब तो पहले की तरह हार्ड कॉपी में भी बिल नहीं आता है सारा खेल ऑनलाइन हो गया है। बिल ज्यादा आने पर अब जनता कहां शिकायत करें जनता को पता ही नहीं है। अब मीटर जल जाए, मीटर में बिल ज्यादा आ जाए तो वह जाए कहां यह सब ऑनलाइन का घपला है। जिस तरह व्यापम का घपला सामने आया है बिजली विभाग का भी इसमें बहुत बड़ा घपला निकलकर सामने आएगा। इनका पैसा किस मद किस फंड में जा रहा है किसी को कोई जानकारी नहीं है। नगर निगम की पीली गाड़ी पीली गैंग बन गई है। सफाई प्लास्टिक और अन्य छोटी-छोटी बातों पर पर 20 हज़ार तक के चालान काटते हैं व्यापारी वर्ग पूरी तरह से परेशान है।महापौर जी कहते थे कोई कर नहीं लगाएंगे कोई टैक्स नहीं लगाएंगे संपत्ति कर बढ़ा दिया, नक्शे का पैसा बढ़ा दिया जिससे आज हर वर्ग परेशान है।