लजीज व्यंजनों के साथ शुरू हुई विधानसभा क्षेत्र 1 की टिफिन पार्टी, साथ ही सजी गीत-संगीत की महफिल

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की सामूहिक टिफिन पार्टी का आज ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट, नेनोद रोड़ पर आयोजन किया गया है। जिस के अतिथि सांसद शंकर लालवानी व भाजपा पूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्ता थे। आज के इस टिफिन पार्टी कार्यक्रम के साथ ही गीत-संगीत की महफिल भी सजी थी, जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध गायक मधु खंडेलवाल व राजू शर्मा ने अनेक देश भक्ति वह पुराने गीतों की महफिल सजाई l टिफिन पार्टी में 1000 से अधिक संख्या में महिला, पुरुष, कार्यकर्ता इसका आनंद ले रहे थे। जब गायक कलाकार भोले..वो भोले याराना फिल्म का गीत गा रहे थे तब सांसद शंकर लालवानी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और इस गीत पर शानदार रमाने लगे।

गीत-संगीत की महफिल के बाद सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को साथ लेकर वहां उपस्थित पंडित जी ने मंत्रो उच्चारण की विधि के साथ टिफिन पार्टी शुरू करवाई। जैसे ही हाल में उपस्थित हजारों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने अपने -अपने घरों से बना कर लाए लज्जित व्यंजनों से भरे टिफिन खोले वैसे ही पूरा हाल खुशबू से महक उठा।

पूरे हाल में कार्यकर्ता ने अपने-अपने वार्ड का घेरा बना कर बैठ कर सामूहिक खाना खा रहे थे, उन सभी के बीच सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, एम.आई.सी मेंबर निरंजन सिंह चौहान व अश्विनी शुक्ला खाना खा रहे थे।कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ उमा शशि शर्मा , भाजपा नगर महामंत्री संदीप दुबे, विधानसभा पूर्णकालिक प्रभारी अमरदीप सिंह औलक, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष व पार्षद महेश चौधरी , मंडल अध्यक्ष  नितिन कश्यप, भाजपा नेता  वीरेंद्र कावड़िया , पार्षद गण राहुल जयसवाल , कमल वाघेला, पराग कौशल , शिखा दुबे , बरखा मालू , सीमा डाबी , सोनाली धारकर , पूर्व पार्षदगण नीता शर्मा , टीनू जैन , मनोज मिश्रा, भाजपा संगठन के अल्पकालीन विधानसभा विस्तारक , भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता , भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थेl