हिमाचल में फिर गहराया तबाही का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर एक बार फिर खतरा गहराया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में चार दिन के लिए येल-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं. 17 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, ऊना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार सुबह मंडी, शिमला सहित कई इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान पालमपुर, नाहन, मंडी और डलहौजी में बारिश हुई है. किन्नौर में लैंडस्लाइड के चलते काजा हाईवे 15 घंटे के लिए बंद रहा. चंबा में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. शुक्रवार को ऊना जिले में सबसे अधिक 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, केलांग में सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रिक़ॉर्ड हुआ है.