राज्य अधिवक्ता परिषद देगा कोरोना संक्रमित अभिभाषको को आर्थिक सहायता

Akanksha
Published on:

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए राज्य अधिवक्ता परिषद में पंजीकृत अभिभाषको को आर्थिक सहायता देने जा रहा है, जिसके तहात कोरोना संक्रमित अभिभाषको को 25,000 रूपये की सहायता उपलब्ध काराई जायेगी

अभिभाषको को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए, कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट के साथ सनद की कापी, अस्पताल का एडमिशन व डिस्चार्ज कार्ड,जांच व दवाई के बिल सहीत प्रारुपित आवेदन फार्म के साथ जिला अभिभाषक संघ के माध्यम से राज्य अधिवक्ता परिषद को आवेदन करना होगा.

अभिभाषको को यह राशि राज्य अधिवक्ता परिषद की 5 करोड़ की एफडीआर में से दी जावेगी, इंदौर अभिभाषक संघ की तदर्थ राज्य अधिवक्ता परिषद से कोरोना से ग्रसित अभिभाषकों को आर्थिक सहायता करने की मांग की थी