मध्यप्रदेश में मानसून का असर अब ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. वहीं बुधवार को ग्वालियर और नौगांव में लू भी चली. मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के पहले हफ्ते तक मानसून के आने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान तापमान अधिक बढ़ने पर स्थानीय स्तर पर सिस्टम बनने से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि अरब सागर और झारखंड से लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं. हालांकि ये सिस्टम कमजोर हैं, लेकिन इनकी वजह से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र और गुजरात से लगे मालवा क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश पड़ने की संभावना बनी हुई है.