देशभर में फिर बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 42 हजार नए केस

Share on:

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन, वहीं तीसरी लहर का ख़तरा अब भी बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को 42,982 नए मामले पाए और 533 की मौत हो गई. इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए. मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,11,076 एक्टिव केस हैं.

जबकि 3,09,74, 748 लोग डिस्चार्ज और 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में723एक्टिव केस बढ़े. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. टीकाकरण के मुद्दे पर मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 48,93,42,295 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के अनुसार- बुधवार को टीके की 37,55,115 खुराक दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि “बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 18,36,439 लोगों को पहली खुराक और 3,89,589 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक इस आयु वर्ग के कुल 16,61,98,236 लोगों को पहली खुराक और 1,02,51,772 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.”