देश में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में 94 हजार केस दर्ज

Share on:

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. देश के सभी राज्‍यों में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार 52 मामले सामने आए, जबकि 6148 मरीजों को मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गई है. बता दें कि बिहार सरकार ने मौत के आंकड़ों में भारी बदलाव किया है, जिसके कारण कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ गया है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 59 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.