फाग उत्सव व मिलन समारोह में शहनाई की गूंज, फाग गीतों ने जमाया रंग

Shivani Rathore
Published on:

फाग गीतों ने जमाया रंग, मेहंदी, हल्दी, संगीत के साथ ही फेरे भी हुए

नृसिंह वाटिका में श्री भारतवर्षीय खण्डेलवाल दिगम्बर जैन महिला महासभा का फाग उत्सव व मिलन समारोह आयोजित होगा। जिसमें फाग गीतों ने तो रंग जमाया ही साथ ही मेहंदी, हल्दी, संगीत व फेरे ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। महासभा अध्यक्ष साधना दगड़े एवं सचिव संगीता बाकलीवाल ने बताया कि फाग उत्सव व मिलन समारोह शादी थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाएं ही वर-वधु की ड्रेसअप में शामिल हुई। सभी महिलाओं ने फाग गीतों पर फूलों व गुलाल से होली खेलने के साथ ही मेहंदी, हल्दी, संगीत व फेरे की भी रस्म इस दौरान पूरी की गई। दुल्हा-दुल्हन के सामूहिक फेरे पंडि़त योगेंद्र काला द्वारा करवाए गए। फेरों के दौरान वर्तमान परिप्रेक्ष्य के 7-7 वचन भी वर-वधु को दिलवाए गए। फाग उत्सव, मिलन समारोह एवं शादी थीम पर आयोजित इस महोत्सव में 700 से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी। कार्यक्रम में महासभा अध्यक्ष शेखर गेलड़ा, सनत गंगवाल, प्रेमचंद्र काला, चंदर गंगवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि गौरव रणदीवे, सांसद शंकर लालवानी, कैलाश विजयवर्गीय, सुनीता शाह, शिवानी गोधा थी। स्वागत भाषण साधना दगड़े ने दिया एवं स्वागत संगीता बाकलीवाल व खुशबू काला ने किया। कार्यक्रम संयोजक अर्चना गोधा, मयूरी बडज़ात्या, ज्योति सेठी, कल्पना गंगवाल, सुलेखा गंगवाल, भावना रावका, सपना जैन, अस्मिता बडज़ात्या उपस्थित थी। अंत: में आभार संगीता बाकलीवाल ने माना।