फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना हुआ रिलीज, ‘ओ बल्ले बल्ले’ का धमाल शुरू

anukrati_gattani
Published on:

भाई जान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के हर गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ‘बिल्ली बिल्ली’ , ‘येनतम्मा’ , ‘बठुकम्मा’ और ‘नैयो लगदा’ जैसे सुपर डुपर हिट गाने हैं। वहीं, मेकर्स ने ईद के पहले ही अपने दर्शकों को तोहफ़ा दे दिया है। इस जबरदस्त ईदी के रूप में मेकर्स ने इस फिल्म का पंजाबी गाने को रिलीज़ किया है। गाने के बोल ‘ओ बल्ले बल्ले’ है। इस पंजाबी गाने के वीडियो में सभी एक्टर एक्ट्रेस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान के साथ साथ सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी दिखाई दे रहे है।

यह नया गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ सेलिब्रेशन के लिए बहुत ही बढ़िया गाना हैं। गाने को सुखबीर ने गाया भी है और इसको कंपोज भी किया है। वही, इस गाने बोल कुमार ने दिए है। डांस के कोरियोग्राफी जानी मास्टर ने की है । यह गाना पंजाबी डांस बीट्स और उसके साथ ही मॉडर्न फ्यूजन पर बना हुआ है । गाने की एनर्जी से ही गाना सुपरहिट हो गया है। गाने को रिलीज़ हुए देर नहीं और गाना सोशल मीडिया पर अपनी धूम मचाने लगा।

भाईजान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सलमान की फिल्म होने का एलिमेंट मौजूद है एक्शन भी हैं, ड्रामा भी है, कॉमेडी के साथ रोमांस भी हैं। सलमान खान के साथ साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, अभिमन्यु सिंह, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, विनाली भटनागर, पलक तिवारी, जगपति बाबू और विजेंदर सिंह इस फिल्म का हिस्सा है। यह फिल्म इस ईद को रिलीज जो जाएगी। वहीं, दुनियाभर के लिए यह फिल्म जी स्टूडियोज की रिलीज रहेगी।