9 बजे के बाद भी खुली थी दुकान, प्रशासन टीम ने किया सील

Share on:

इंदौर 28 मार्च 2021: इंदौर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा रविवार को लॉकडाउन रखने और अन्य दिवसों में रात्रि 9 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं। आदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर सिंह द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्त अधिकारियों द्वारा लगातार शहर का भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कोविड रोकथाम हेतु निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस नायब तहसीलदार रेखा सचदेवा ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजेन्द्र नगर स्थित अमृत सदन पान व एवरफ्रेश के मालिक राजेन्द्र कुशवाह द्वारा निर्धारित समय के पश्चात भी दुकान खुली रखी थी। जिला प्रशासन की टीम ने निर्देशों के उल्लंघन करने के दण्ड स्वरूप उक्त दुकान को सील कर दिया गया है।