संघ की शाखा में होता है राष्ट्रवाद का बीजारोपण – कैलाश विजयवर्गीय

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार सुबह से क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ दो अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनसभा को भी संबोधित कर आए। धनतेरस के पावन अवसर पर सुबह भगवान छत्रेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन कर जनकल्याण की कामना की।

इसके साथ वार्ड 7 के छत्रपति नगर, अग्रसेन नगर, महावीर बाग, गौरव नगर के रहवासियो से संवाद किया।

इस बैठक में वरुण शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यहां से राधा नगर नीलकंठ कॉलोनी रहवासी संघ के बीच पहुंचे। लोगो को संबोधित करते हुए बोले कि चुनाव के आ रहे सर्वे पर ध्यान न देवे, प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। इंदौर की सभी 9 सीटे जीताने की अपील करते हुए रहवासियों से कहा कि वे हर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अपने परिचितों को कॉल कर भाजपा को वोट देने का आग्रह करे।

उन्होंने कहा कि समझदारों के बीच जाता हू तो ये नही कहता कि मुझे वोट डाले, बल्कि कहता हू कि वोट डालने जरूर जाए, क्योंकि समझदार व्यक्ति भाजपा को ही वोट डालता है। विजयवर्गीय गजाधर नगर, पंचशील नगर और प्रेम नगर में दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए।

*राष्ट्रवाद का बीजारोपण होता है शाखा में*
नीलकंठ कॉलोनी में विजयवर्गीय ने बचपन का समय याद करते हुए बताया कि जब हम शाखा में जाते तो हर दिन नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे प्रार्थना करते कब्बड़ी और अन्य खेल खेलते थे। एक बार मैने पूछा हर दिन एक ही काम करते है, इससे क्या होगा, तब मुझे बताया था कि इससे भारत विश्व गुरु बनेगा। अब समझ में आया कि बचपन से ही संघ की शाखा में राष्टवाद का वो बीजारोपण किया जाता है जिसकी उपज नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय जैसे लाखो कार्यकर्ता है। राष्ट्रवाद का जो बीजारोपण होता है, वह संघ की शाखा में होता है और इसीलिए हम भाग्यशाली हैं कि बचपन से ही संघ की शाखा में जा रहे हैं। इसकी वजह से ही अटल जी, आडवाणी जी और नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिला है।

*हर भाषा में समझाना आता है मुझे*
धनतेरस के अवसर पर कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह रखा गया था, जिसमें शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे थे। यहां व्यापारियों ने अधिकारियों द्वारा परेशान करने की शिकायत कैलाश विजयवर्गीय से की थी, जिस पर उन्होंने कहा कि सिस्टम में आते ही मैं सभी अधिकारियों को अच्छे से समझा दूंगा। मुझे हिंदी, अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और हर तरह की भाषा आती है, जो जिस भाषा में समझता है, मैं उसे उस भाषा में समझा देता हूं।

*आगर और मक्सी में सभाएं की*
शुक्रवार को विजयवर्गीय ने आगर-मालवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मधु गहलोत के समर्थन में कानड में रोड-शो कर सभा को संबोधित किया। इसके बाद शाजापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अरुण धीमावत के समर्थन में मक्सी में रोड-शो कर जनसभा को संबोधित किया।