विकास पर्व में खुल रही भाजपा के विकास की पोल! ग्रामीणों ने रोका विधायक मनीषा सिंह का रास्ता

Deepak Meena
Published on:

Shahdol: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी विकास पर्व के रूप में प्रदेश के ज्यादातर जिलों को साधने की कोशिशों में लगी हुई है। आए दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान कई सभाओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही वे कई बड़ी घोषणा है और शिलान्यास भूमिपूजन भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच पार्टी के विधायक और अन्य कार्यकर्ता भी लोगों तक पहुंचने की कोशिशों में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, जैतपुर विधायक मनीषा सिंह विकास पर्व मनाने झींकबिजुरी गए थे। लेकिन यहां ग्रामीणों ने उन्हें गांव में ही घुसने नहीं दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन बार से वे भारतीय जनता पार्टी को लगातार वोट देते हुए आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी तरह का कोई विकास उनके गांव में नहीं हुआ है उनके गांव में जो मेन सड़क है जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर है इसका भी निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। जब गांव वालों ने शिकायत की तो विधायक ने सभी को पंचायत भवन में बुलाया।

विधायक के पंचायत भवन बुलाने पर ग्रामीण पहुंचे लेकिन यहां विधायक की एक नहीं चली और ग्रामीणों ने जमकर विधायक को खरी- खरी सुनाई। इतना ही नहीं गांव वालों ने बाहर स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनके गांव में विकास नहीं होता है तो वह इस बार वोट नहीं देने वाले हैं। यहां मामला सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के विकास को लेकर किए गए दावों पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।