प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, 15 अप्रैल से बंद किए जाएंगे निजी स्कूल!

diksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ती देखी जा रही है. गर्मी के चलते कई जिलों में स्कूलों का समय सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक का कर दिया गया था. तपती दोपहरी और चढ़ते सूरज को देखते हुए अब अभिभावक निजी स्कूलों से गर्मी के छुट्टी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि गर्मी को देखते हुए प्रदेश के निजी स्कूल की छुट्टियां किए जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है.

सरकारी स्कूलों में इस बार बच्चों को जून में पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा क्योंकि अप्रैल में पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इसको देखते हुए सरकारी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश के बाद नया सत्र शुरू किया जाएगा. 15 जून से नया सत्र शुरू होगा.

वहीं निजी स्कूल के अभिभावक अभी भी परेशान चल रहे हैं क्योंकि भीषण गर्मी जारी है और स्कूल अभी भी खुले हुए हैं. इस विषय में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों और सरकार के बीच चर्चा चल रही है और संभावना यह है कि 15 अप्रैल के बाद निजी स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों का टाइम सुबह 7:00 से 12:00 तक करने के निर्देश अभिभावकों की मांग पर जारी किए थे. लेकिन अभी भी कुछ स्कूलों का टाइम बदला नहीं गया है और कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं हो रहा जिसके चलते निजी स्कूल के बच्चों को भरी दोपहरी में तपना पड़ रहा है. कुछ स्कूल ऐसे हैं जो 2 शिफ्ट में लगते हैं, इसके कारण 12:00 बजे बाद दूसरी शिफ्ट लगाई जा रही है जिससे बच्चे गर्मी में परेशान हो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जाना था लेकिन अभी तक कोई आदेश सामने नहीं आया. वहीं अब निजी स्कूलों की छुट्टी किए जाने के बाद पर विचार चल रहा है बाकी बच्चों को गर्मी की समस्या से निजात मिल सके.