इंदौर : नए साल पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको देखते हुए। मंदिर में सम्पूर्ण व्यवस्था की जा रही है। इतना ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।
इतना 31 से 1 जनवरी तक मंदिर भारी भीड़ रहेगी इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली गई है। यदि आप भी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं तो एक बार ट्रैफिक व्यवस्था जरूर देखलें।
डायवर्शन प्लान
दिनांक- 31 से 01 जनवरी 2024 तक नव वर्ष की पूर्व संध्या के दौरान खजराना मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुगणो हेतु मार्ग व्यवस्था इस तरह होगी-
मदिर प्रवेश हेतु मार्ग
सभी श्रद्धालुगण खजराना चौराहे से 100 मीटर बंगाली चौराहे की ओर बने सर्विस रोड़ के कट पॉइंट से बाए मुड़कर सिद्धि विनायक सर्विस रोड, गणेशपुरी मैन रोड़ से होते हुए गोयल विहार के पास बने मदिर प्रवेश द्वारा से प्रवेश करेंगे। इसके अलावा समस्त द्वारों से प्रवेश निषेध होगा।
मदिर प्रवेश निर्गम मार्ग (बाहर जाने का रास्ता)
• श्रद्धालुगण दर्शन करने के पश्चात महाकाली मंदिर के सामने बने मदिर निर्गम द्वार से बाहर निकलकर दाहिने मुड़कर जम-जम चौराहा होते हुये स्टार चौराहे से कनडिया ,निपानिया, बायपास, स्कीम-178, सत्यसाई चौराहे की ओर जा सकेंगे।
बंगाली चौराहा मूसाखेड़ी, राजवाड़ा, पलसिया की ओर आने वाला समस्त यातायात बाएँ मुड़कर ममता तिराहा, पीपल चौक, गणेश चौक से खजराना चौराहे पर आकर अनिवार्य रूप से बाएँ मुड़कर बंगाली चौराहा ब्रिज का प्रयोग कर आवागमन कर सकेंगे ।
• गोयल विहार के पास निवासरत नागरिकों से अनुरोध है की कृपया गोयल विहार तिराहे से मंगल मूर्ति नगर होते हुये मयूर अस्पताल, छोटा राजवाड़ा से शहर मे आवागमन कर सकेंगे।
भारी वाहन परिवर्तित मार्ग
सभी तरह के भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, लोडिंग वाहनो का प्रवेश खजराना मंदिर की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। सभी यात्री बस, स्कूल बस, सिटी बस, आई बस, स्टाफ बस बंगाली चौराहे से पलासिया तथा बंगाली चौराहे से कनाडिया होते हुये आवागमन कर सकेंगी।
स्टार चौराहा एवं रेडिसन चौराहे से खजराना चौराहे की ओर समस्त तरह के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन बाम्बे अस्पताल चौराहा, निपानिया तिराहा होते हुये आवागमन कर सकेंगे।
देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाली समस्त बसें पीप्ल्याहना चौराहे से शहर मे आवागमन कर सकेंगे ।
. सभी तरह की स्कूल, सिटी, आई, स्टाफ बसें आनंद बाज़ार से खजराना चौराहे की ओर, रोबोट चौराहे से खजराना चौराहे की ओर बंगाली चौराहे से खजराना चौराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
गोयल विहार मंदिर प्रवेश द्वार से गणेश मंदिर तिराहा तक समस्त मार्ग पूर्णतः नो व्हीकल ज़ोन रहेगा ।
खजराना चौराहे से, गणेश मंदिर, पीपल चौक, महाकाली मंदिर, जम-जम चौराहे की ओर समस्त वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा।
नोट- समस्त प्रकार के आकस्मिक सेवा मे लगे वहाँ जैसे शव वाहन, एम्बुलेंस, पुलिस वाहन , फायर ब्रिगेड पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। “असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें, असुविधा से बचने के लिए
खजराना चौराहे पर आने से बचे। यदि संभव हो तो दो पहियाँ वाहन का प्रयोग करें।