मधुमिलन चौराहा से छावनी तक होगा सड़क का चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण – महापौर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि शहर में किया जा रहे विकास कार्यों की संख्या में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक राकेश शुक्ला गोलु द्वारा रुपए 394.93 लाख की लागत से रीगल चौराहा से मधु मिलन चौराहा तक सड़क मार्ग का सौंदर्य करण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा शर्मा, पार्षद पंखुडी जैन डोसी, मृदुल अग्रवाल, रंजना पिंपले, रूपा दिनेश पांडे, सुरेश टाकलकर, गजानंद गावडे, अन्य जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद पंखुडी जैन डोसी द्वारा आभार माना गया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज बहुत ही शुभ अवसर है, इंदौर शहर के ऐसे दो मार्ग जो कि केवल इंदौर ही नही अपितु संपूर्ण प्रदेश व देश में जाने जाते है, उक्त मॉडल रोड के संबंध में हमारे द्वारा लिये गये संकल्प के रूप में आज रुपए 394.93 लाख की लागत से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक तथा रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भुमिपुजन किया गया है।

इसके साथ ही महापौर द्वारा शहर के यातायात प्रबंधन को सृदृढ करने तथा छांवनी क्षेत्र में बढते यातायात को दृष्टिगत रखते हुए, मधु मिलन चौराहे से छांवनी चौराहा तक सडक चौडीकरण कार्य की घोषणा की गई।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर को यातायात प्रबंधन में नंबर वन बनाने के संकल्प को लेकर कई लोगो ने कहा कि शहर का यातायात प्रबंधन एक कठिन विषय है, इस पर मैने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा जब स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया था तो इंदौर शहर ने उसे माना और जन आंदोलन की तरह ही इसे अपनाया और आज इंदौर स्वच्छता में लगातार 7 वी बार स्वच्छ शहर है।

महापौर ने कहा कि इंदौर को सोलर सीटी बनाने के हमारे अभियान में आप सभी सहयोग करे इंदौर शहर में आगामी 2 माह में 25 हजार से अधिक घरो में सोलर सिस्टम लगाने का संकल्प लिया गया है। महापौर ने कहा कि कल निगम परिषद का सम्मेलन का आयोजन निगम मुख्यालय में किया जा रहा है, जिसमें इतिहास में पहली बार निगम द्वारा जुलाई 2024 तक के लिये लेखानुदान का प्रस्ताव पेश किया जावेगा।

उन्होने कहा कि इंदौर की विभिन्न विधानसभा के साथ ही इंदौर की विधानसभा क्षेत्र कमांक 3 को मॉडल विधानसभा बनाई जाने के क्रम में विभिन्न विकास कार्यो का आज भुमिपुजन किया गया है, जो कार्य प्रगति पर है उन्हे भी शीघ्र पूर्ण करने के लिये कार्य किया जा रहा है।

विधायक राकेश शुक्ला गोलु ने कहा कि इंदौर शहर में मान. महापौर जी के निर्देशन में विकास कार्य किये जा रहे है, जिसके क्रम में आज मान. महापौर जी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रुपए 394.93 लाख की लागत से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक तथा रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भुमिपुजन किया गया है। विधायक श्री शुक्ला ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि मान. महापौर जी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में कई विकास कार्य किये जावेगे, साथ ही इंदौर शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर शहर के विभिन्न मार्गो के चौडीकरण व विकास कार्य किये जा रहे है, जिसमे रीगल से मधु मिलन तक आदर्श रोड का निर्माण किया जा रहा है।

रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक के सड़क मार्ग सौन्दर्यीकरण

जनकार्य प्रभारी राठौर एवं क्षेत्रीय पार्षद पंखुडी जैन डोसी ने बताया कि रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक सड़क मार्ग का सौन्दर्गीकरण कार्य का मान. महापौर महो. तथा विधायक महो. द्वारा भूमि पुजन किया गया, उक्त निर्माण कार्य की लागत राशि रू. 394.93 लाख, सड़क की लम्बाई रू- 700 मीटर, सड़क की चौड़ाई रू- 30 मीटर होगी।

विदित हो कि मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र विकास अधोसंरचना (विशेष निधि) से प्राप्त राशि से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक के सड़क मार्ग का सौन्दर्याकरण कार्य के तहत रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा दोनो और फुटपाथ का निर्माण करना, स्थल पर लेण्ड स्कोपिंग कार्य अंतर्गत नवीन ग्रीन बेल्ट का निर्माण, आकर्षक विद्युत सज्जा करना, नवीन विद्युत पोल लगाना, आम नागरिको के बैठने के लिये उचित बैठक व्यवस्था करने हेतु आकर्षण बैचस लगाना, स्वच्छता को दृष्टिगत आकर्षण डस्टबीन लगाना इत्यादि कार्य, फाउन्टेन का निर्माण, आर्दश रोड़ निर्माण अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर आकर्षक चित्रकला, मुर्तिकला एवं लीटर पेनल लगाने का कार्य, आकर्षक यातायात संकेतक लगाना, केनोपी लगाना इत्यादि कार्य सम्मिलित है।