”द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन” ने कोरोना योद्धाओं को बांटी सुरक्षा सामग्री

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर (Indore News) : वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम दिया गया है। पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए, द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा इंदौर डीआईजी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्रीमती मनिषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चों व पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु इंदौर इको फ्रेंडली सैनिटरी पैड एवं सर्जिकल मास्क भेंट किए गए।

इस अवसर पर द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से सुश्री मरीना शेख़, एसपीसी की नोडल प्रशिक्षक निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद, वाक् प्रोडक्शन की निदेशक श्रीमती रचना जौहरी, मुसाखेड़ी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती राशि परिहार, पीपलयाहाना स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सीमा सोमानी सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की बच्चियां एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान द राइसिंग वल्र्ड फाउंडेशन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना तथा इस लड़ाई में इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा बताया कि उक्त संस्था लाॅक डाउन अवधि से ही जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। उन्होने द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इंदौर पुलिस की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया गया।