निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन

Share on:

इंदौर : इंदौर जिले में वर्ष 2024-25 के लिये 23 फरवरी 2024 को नवीनीकरण/लॉटरी से एवं 4 मार्च को ई-टेण्डर के प्रथम चरण पश्चात शेष बची कम्पोजिट मदिरा दुकानों/एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही ई-टेण्डर द्वारा किया जाना है।

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि ई- टेण्डर के माध्यम से कम्पोजिट मदिरा दुकानों / एकल समूहों के निष्पादन हेतु निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम अनुसार ई-टेण्डर हेतु ऑन लाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि 06 मार्च को प्रात: 10 बजे से 11 मार्च को अपरान्ह 2 बजे तक रहेगी।

ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय 11 मार्च 2024 को अपरान्ह 2.30 बजे से है। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक है।

इच्छुक व्यक्ति ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आवश्यक जानकारी ई-टेण्डर सुविधा प्रदाता NIC के पोर्टल (https//mptenders.gov.in) से प्राप्त कर सकेंगे। मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति/फर्म / कम्पनी / कन्सॉर्टियम भाग लेना चाहे, वे इस संबंध मे उल्लेखित वर्णित प्रकिया, शतों एवं प्रतिबंधों के अंतर्गत ई-टेण्डर द्वारा NIC के पोर्टल (https://mptenders.gov.in) पर ऑफर दे सकते हैं।