Indore News : सगी बहन ने ही बुजुर्ग महिला का मकान हड़प किया बेसहारा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : अपने ही लोग किस तरह क्रूरता पर उतर आते हैं इसकी एक बानगी देखिए। 80 साल की बुजुर्ग महिला जिसका पति, बेटा और बेटी परलोक सिधार चुके हैं, उसी की सगी बहन ने ना केवल उसका मकान हड़पा बल्कि उसे बेसहारा लावारिस छोड़ दिया।

संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी (प्रवेश)संस्था प्रवेश को सूचना मिलने पर महिला को एंबुलेंस की सहायता से एमवाय अस्पताल में दाखिल करवाया है। साथ ही संस्था ने शहर में बारिश के मौसम में बेसहारा लोगों को रेन बसेरा व अनाथ आश्रम पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है।संस्था की अध्यक्ष सुश्री रूपाली जैन ने बताया कि सिंधी कॉलोनी गली नंबर 2 में खाली मकान के ओटले पर एक बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 80 वर्ष नाम गुड्डी बता रही है बाकि ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रही है। कई दिनों से पड़ी हुई थी।

आसपास के लोगो ने ओढ़ने को चादर और खाना दे दिया था | पड़ोस की महिला ने बताया कि बुजुर्ग महिला के पति की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। एक जवान बेटे की ट्रैन की चपेट में आकर मौत हो चुकी है और एक बेटी थी, जिसे पिता ने ही जहर देकर मार दिया था | अब इनका कोई सहारा नहीं है |उक्त महिला कल रात से बारिश में भीग कर ठिठुर रही थी पंकज फतेहचन्दनी द्वारा सुचना मिलने पर संस्था प्रवेश की अध्यक्ष सुश्री रुपाली जैन ने तुरंत मौके पर अपनी टीम को भेजा | वहाँ जब देखा की महिला की हालत नाजुक है तो उन्हें नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की सलाह पर तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया |पडोसी महिला ने बताया कि बुजुर्ग महिला की सगी बहन ने उनके सब जेवर पैसा मकान हड़प कर उन्हें ऐसे ही सड़क पर जीवन गुजारने छोड़ दिया | ऐसे असंवेदनशील लोगो को सजा मिलनी चाहिए जो ऐसी क्रूरता करने की हिम्मत करते है।