पाकिस्तान में कोरोना से जनता का हाल बेहाल, वैक्सीन की कीमतों को लेकर शुरू हुए विवाद

Mohit
Published on:
indore news

दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फेल गया है. इमरान खान की सरकार ने कोरोना वैक्सीन को आम लोगों के लिए बेचने की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान में वैक्सीन खरीदने को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. कराची में वैक्सीनेशन साइट्स का कहना है कि उनके यहां मौजूद सभी वैक्सीन बिक चुकी हैं. बताया गया है कि हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों ने वैक्सीन खरीदी है.

वहीं दूसरी ओर खबर सामने आई है की पाकिस्तान में वैक्सीन काफी महंगी बिक रही है. जानकारी के अनुसार, पहले दौर की वैक्सीन बिक्री में दो डोज वाली रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन की कीमत 12 हजार पाकिस्तानी रुपये (80 डॉलर) रखी गई है. आम जनता इस कीमत पर वैक्सीन की डोज खरीद सकती है.

जहां एक ओर निजी सेक्टर के लिए वैक्सीन खरीदने की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, सरकार और आयातकों के बीच वैक्सीन की कीमत को लेकर विवाद चालू है. दरअसल, शुरुआत में इमरान सरकार ने आयात की गई वैक्सीन की कीमत को तय करने की छूट आयातकों को दी.