ज्योतिष के जानकार, अब किसकी बना रहे हो सरकार

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर निश्चित ही हर किसी की नजर है तथा यह भी जानने के लिए लोग इच्छुक है कि आखिर इन राज्यों में सरकार किसकी बनेगी। इसी बीच देश भर के अधिकांश ज्योतिषी भी सक्रिय हो गए है और यह सक्रियता है चुनाव परिणामों की  भविष्यवाणी को लेकर। हालांकि यह बात अलग है कि कई बार ज्योतिषियों की भविष्यवाणी गलत हो जाती है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण भी बीते चुनावों में सामने आए है।

यह भी पढ़े – Sunny Leone का बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप

धरी रह गई थी भविष्यवाणी

वर्ष 2017 के दौरान यूपी में हुए चुनाव का ही एक उदाहरण सामने है। काशी ज्योतिष विदुषी परिषद के प्रमुख ने यह भविष्यवाणी की थी कि चाहे कुछ भी हो इस बार अखिलेश यादव की ही सरकार बनेगी, लेकिन इस तरह की भविष्यवाणी धरी रह गई क्योंकि वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया और योगी को मुख्यमंत्री का ताज पहनाया गया था। इसी तरह ज्योतिषाचार्य विमल जैन, आभा यज्ञसेनी, अंजली सोनी जैसी ज्योतिषाचार्यों ने भी भविष्यवाणी की थी कि या तो सारे के सारे सर्वे धरे रह जाएंगे या फिर यूपी में त्रिशंकु सरकार भी आसानी से नहीं बन सकेगी, परंतु जब चुनाव का परिणाम आया तो बीजेपी अकेली ही 312 सीटों पर कब्जा जमा बैठी।

यह भी पढ़े – कर्नाटक हिजाब विवाद: मुस्कान पर लगी सम्मानों की झड़ी, अब मालेगांव में उर्दू घर का नाम होगा ‘मुस्कान’

इस बार फिर मैदान में कूदे

भले ही बीते चुनाव की भविष्यवाणियां फेल हो गई थी, बावजूद इसके  इस बार के चुनाव  में एक बार फिर ज्योतिषियों की फौज मैदान में कूदी हुई है। हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य रमाकांत दुबे ने योगी आदित्यनाथ को फिर सीएम बनाने की भविष्यवाणी कर रखी है। उनका कहना है कि योगी के कर्म भाव में कुलदीपक योग है तथा बुध की युति भी राजयोग का अवसर दे रही है। इसी  तरह सविता अग्गी जैसी ज्योतिषी ने अखिलेश यादव के राजनीतिक जीवन में बदलाव होने की भविष्यवाणी की है, जबकि आशीष पाठक, जो रावण संहिता के जानकार है ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को निराशा ही हाथ लगने वाली है।