देश में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, ऐसे उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां संक्रमण ने अपने पैर गांवो में भी पसार रखे है, लेकिन इस संकट की घड़ी में हर कोई लोगों की मदद और देश की इस कोरोना के विरुद्ध जंग में आगे आ रहा है, ऐसा ही एक उदाहरण यूपी के रायबरेली की है जहा के ग्रामीण अंचल में कोरोना से गांव को बचाने के लिए एक कवि पंकज प्रसून ने कमान संभाल ली है, जिसके बाद एक्टर सोनू सूद और डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपना हाथ बढ़ाया है।
@SonuSood जी, मैं सीमित संसाधनों में रायबरेली के 30 गांवों में कोविड केयर सेंटर खुलवा रहा हूँ जहां उनको फ्री दवाई, डॉक्टरी सलाह, ऑक्सीमीटर उपलब्ध रहेगा। डॉ कुमार विश्वास हमको किट मुहैया करा रहे हैं। आपसे 3 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर चाहता हूँ। बड़ी कृपा होगी
— Kavi Pankaj Prasun (@prasun_pankaj) May 18, 2021
बता दें कि बैसवारे के कवि पंकज प्रसून खुद भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जिसके बाद इस वायरस से जंग जीतने के बाद उन्होंने “आओ गांव बचाओ” मुहिम शुरू कर दी और गांव में संक्रमण को रोकने के साथ लोगों के उपचार की भी मुहीम शुरू कर दी, साथ ही उन्होंने इस नेक काम में डॉ. कुमार विश्वास और सोनू सूद से मदद मांगी है, जिस पर बिना कोई देर किये दोनों ने तत्काल मदद भी की।
समझो पहुंच गया
बस पता भेजिए भाई 🙏@SoodFoundation https://t.co/8Xm9AtqK2I— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2021
दरअसल कवि पंकज को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरुरत थी, जिसके लिए उन्होंने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी तभी पांच मिनट के अंदर डॉ. कुमार विश्वास ने रीट्वीट किया जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने तुरंत इसका जवाब दिया और लिखा कि ‘समझो पहुंच गया, बस पता भेजिए’ साथ ही इस नेक काम के लिए डॉ. कुमार विश्वास ने पंकज के इस काम के लिए एक और ट्वीट भी किया।
जीते रहिए।गाँव-गाँव फैल जाइए। गाँव बचेंगे तभी देश बचेगा। #लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍 https://t.co/3ZpBgSEQYa
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 19, 2021