महिला बाल विकास 15/04/2021 को धार में कार्यरत सुपरवाइजर तारामति चौहान का भी कोरोना से निधन हो गया था। साथ ही महेश मौर्य सीडीपीओ इंदौर ग्रामीण 2, महिला बाल विकास विभाग, इंदौर का भी रात्रि में कोरोना संक्रमण से निधन। दरअसल, ये दोनों ही कोरोना महामारी में मास्क न पहनने वालो पर चालान काटने और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने हेतु प्रेरित करने हेतु ड्यूटी कर रहे थे। अत्यन्त दुखद है। क्योंकि एक सहज सरल सौम्य व्यक्तित्व हमारे साथ अब नहीं रहे। वर्तमान सभी परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ता एल सहायिका की ड्यूटी वैक्सीनेशन एव मास्क नहीं पहनने वालो के चालान बनाने मे लगा रखी है। वर्तमान मे अभी तक 3 सुपरवाइजर 5 कार्यकर्ता 3 सहायिका प्रदेश मे शांत हो गई है।
— Advertisement —