प्रदेशवासियों को अभी झेलना पड़ेगी गर्मी की मार! मानसून से पहले मई जैसा तपेगा जून, पृथ्वीपुर में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

Shivani Rathore
Published on:

MP Weather : मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ देखा जा रहा है। मानसून का महीना जून शुरू होने के बाद भी गर्मी अपने तेवर दिखाना बंद नहीं कर रही है। इस कड़ी में निवाड़ी के पृथ्वीपुर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहां गर्मी ने पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने पूरे पृथ्वीपुर में हाहाकार मचा रखा है। फिलहाल यहां का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया है, जो इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो चूका है।

एमपी समेत कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप

जैसा कि आप सभी जानते है कि एमपी समेत कई राज्यों में इस बार गर्मी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जगहों पर तो जून शुरू होने के बाद भी गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ से एक बड़ी जानकारी गर्मी को लेकर सामने आ रही है, जहां कई शहरों में 45 डिग्री तापमान से अधिक पारा दर्ज किया गया है।

प्रदेश में जल्द दस्तक देगा मानसून

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून 15 से 20 जून के बीच जल्द ही कई राज्यों में दस्तक दे सकता है। बता दे कि केरल में इस साल मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। परन्तु इससे पहले प्रदेशवासियों को अभी मई के महीने जैसी गर्मी जून में भी झेलना पड़ेगी।

जानें एमपी को गर्मी से कब मिलेगी ठंडक

बता दे कि एमपी को जल्दी ही गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई तक अन्य प्रदेशों में भी मानसून दस्तक दे देगा। ऐसे में सबसे पहले मानसून एमपी के इंदौर-जबलपुर संभाग के दक्षिणी हिस्से में आने की संभावना है। इसके बाद राजधानी भोपाल में मानसून 20 जून तक आ सकता है।