‘रामलला के दर्शन नहीं करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी’ राजस्थान में बोले गृह मंत्री अमित शाह

srashti
Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर करीब 12.15 बजे भीलवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प महासभा को संबोधित किया।

जनता माफ नहीं करेगी

अमित शाह ने कहा- वोट बैंक के लालच में रामलला के दर्शन नहीं करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए काम किया है। मोदी ने 10 साल में भारत को 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया। नरेंद्र मोदी जी का सबसे बड़ा काम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना था।

राजस्थान की माताओं के पुत्रो का बलिदान

दामोदर जी को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेगा। मोदी ने जो भी वादे किये, उन्हें पूरा किया। कश्मीर हमारा है या नहीं? हां…खड़गे जी का कहना है कि राजस्थान के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना। खड़गे को नहीं पता कि राजस्थान से कितने लोग सेना में हैं। राजस्थान की असंख्य माताओं ने कश्मीर के लिए अपने पुत्रों का बलिदान दिया है। धारा 370 हटनी चाहिए या नहीं? हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी 70-70 साल तक धारा 370 पर बैठी रही। मोदी जी ने इसे ख़त्म कर दिया। कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया।

राहुल बाबा और इनकी बहन हर 3 महीने में विदेश छुट्टियां मनाने जाते हैं

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- ये राहुल बाबा और इनकी बहन हर 3 महीने में विदेश छुट्टियां मनाने जाते हैं। चुनाव के बीच प्रियंका गांधी जी छुट्टियां मनाने थाईलैंड आई हैं। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने 23 साल से दिवाली तक की छुट्टी नहीं ली है। एक तरफ सोनिया जी का एजेंडा अपने बेटे राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना है। वहीं, मोदी जी का एजेंडा है- मेरे भारत को श्रेष्ठ भारत बनाएं… पिछले 10 साल में मोदी जी ने जो भी वादे किए, वो सभी वादे पूरे किए हैं।