मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है, मैं उनके साथ भी खड़ा रहता हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, मेरी जनता ने मुझे 32 साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा यह मेरा सौभाग्य है, वार्ड 9 पार्षद राहुल पिता श्यामलाल जायसवाल

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. बाल्यावस्था से ही मेरी रुचि राजनीतिक क्षेत्र में थी। उस जमाने में वर्तमान समय का वार्ड क्रमांक नो वार्ड क्रमांक 4 हुआ करता था और राजेश शुक्ला जी चुनाव लड़ते थे उस दौरान हम दिन भर साइकिल पर झंडे लगाकर रेली के साथ घूमा करते थे। धीरे-धीरे मैं युवावस्था में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने लगा। मैं छात्र राजनीति से ही बहत ज्यादा सक्रिय था। वैष्णव कॉमर्स कॉलेज में मै सचिव के पद पर रहा। वही इस क्षेत्र में चारों परिषद के टाइम पर नेताओं के साथ जनता के बीच जाया करता था। पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा और मेरे कार्य को देखते हुए मुझे इस क्षेत्र का बूथ अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। मेरे परिवार का शुरू से फ्रूट्स का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय रहा है मेरे परिवार में किसी की भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है में आज जो भी हूं अपनी मेहनत, अपनों के साथ और जनता के आशीर्वाद से हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना। यह बात वार्ड क्रमांक 9 पार्षद राहुल पिता श्यामलाल जायसवाल ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही। मात्र 32 साल की उम्र में उन्होंने छात्र राजनीति से इंदौर जैसे महानगर में पार्षद तक के सफर को पूरा किया है।

सवाल. आपके राजनीतिक सफर से फिर पार्षद का टिकट कैसे मिला

जवाब. मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं रही है में आज जो भी हूं अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इस मुकाम पर आया हूं। मेरे कार्य को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे पिछले साल वार्ड क्रमांक 9 वृंदावन क्षेत्र से पार्षद का टिकट दिया और मैंने 1100 सौ से ज्यादा मतों से विजई होकर उनके विश्वास को कायम रखा। मेरे क्षेत्र की जनता मेरे लिए मेरा परिवार है और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूं।

सवाल. पार्षद पद पर चुने जानें के बाद आप इस कार्य को कैसे देखते हैं

जवाब. हमारा वार्ड जो है यह काफी चुनौती भरा वार्ड है यहां पर निम्न वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं जिनकी समस्या भी बिल्कुल अलग होती है। यह लोग रोज कमाने खाने वाले होते हैं जिसमें 70% वार्ड में जनसंख्या बस्ती में रहती है। जहां पर छोटी-छोटी गलियां और नालों से संबंधित समस्या आए दिन देखने को सामने आती है उनके लिए हर संभव मदद करने के लिए मैं हमेशा खड़ा रहता हूं। क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए मेरे दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से लेकर रात के अनिश्चित समय तक रहती है। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूं। जब में किसी पद पर नही था उस दौरान भी मैंने लोगों के लिए बहुत सेवा भाव से कार्य किया है । मेरे क्षेत्र की जनता बहुत कुछ ज्यादा नहीं मांगती है बस उनकी रोजमर्रा की समस्याएं होती है जिसे मैं हमेशा खत्म करने की कोशिश करता हूं।

सवाल. कोविड के दौरान आपने किस तरह जनता की सेवा की

जवाब. हम सबने कोविड का वह भयावह दौर देखा है, जहां देखो वहां लाशों के अंबार लगे थे और लॉक डाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी और हर तरफ से मौत की खबर आ रही थी। उस दौरान जब अपने सगे लोग इस बीमारी के डर से एक दूसरे के पास नहीं आ रहे थे उस दौरान मैंने लोगों को अपनी गाड़ी से ले जाकर हॉस्पिटल पहुंचाया और उनका इलाज करवाया। साथ ही लोगों को जरूरत के सामान भी मुहैया करवाएं। कोविड के दौरान लोगों के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाता था। जब चारों ओर त्राहि-त्राहि मची थी उस दौरान में सड़कों पर जन सेवा में लगा था घर पर मेरा कमरा भी अलग था। कई बार मन में कहीं ना कहीं डर भी रहता था और घर वाले भी रोक-टोक करते थे लेकिन सेवा भावना ने मेरे कदम को कभी पीछे नहीं हटने दिया। मैं अपने खुद के टैंकर से वाहन चलाकर मोहल्ले को सैनिटाइज करता था इस दौरान लोगों ने मुझ में अपना नेता चुन लिया था और आज परिणाम सबके सामने है।

सवाल. आपने अपने क्षेत्र के लिए किस प्रकार के कार्य किए हैं और आगे किस प्रकार के कार्य करना है

जवाब. अपने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए मैंने कई प्रस्ताव नगर निगम में भेजे हैं जिनका कागजी मसौदा तैयार हो रहा है। साथ में ऐसे कई कार्य है जिनकी कागजी कार्यवाही पूर्ण हो गई है कुछ समय बाद उसे धरातल पर ला दिया जाएगा। जिसमें कुमार खाड़ी में कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा जिससे वहां के लोगों को शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी। इसी के साथ मैंने अपने क्षेत्र में नाले से संबंधित, पानी की समस्या, रोड और अन्य काम को भी अंजाम दिया है। कुमार खाड़ी और गाडरा खेड़ी में ड्रेनेज लाइन से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है जल्द ही यहां पर जलभराव की समस्या से निदान मिलेगा।

सवाल. चुनाव में जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया क्या आप उनके साथ भी खड़े रहते हैं

जवाब. शुरू से ही मेरी छवि सबको साथ लेकर चलने की रही है मैंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जिन्होंने मुझे चुनाव में वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया में उन सबके साथ खड़ा रहता हूं। मैं हमेशा से पार्टी के प्रति निष्ठावान रहा हूं आने वाले समय में पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं उसका निर्वाहन करूंगा।